30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में व्यस्त हैं बैंक कर्मी, लेन-देन प्रभावित

चुनाव में व्यस्त हैं बैंक कर्मी, लेन-देन प्रभावित -बैंकों में कर्मचारियों की उपस्थित घटी, कैश कांउटरों की संख्या हुई आधी, बढ़ी ग्राहकों की भीड़ संवाददाता, भागलपुर चुनाव को लेकर बैंकों के अधिकारी और कर्मचारियों की व्यस्तता बढ़ गयी है, जिससे बैंकिंग कार्य सहित लेन-देन भी प्रभावित रहने लगा है. यह स्थिति शहर के अधिकतर बैंकों […]

चुनाव में व्यस्त हैं बैंक कर्मी, लेन-देन प्रभावित -बैंकों में कर्मचारियों की उपस्थित घटी, कैश कांउटरों की संख्या हुई आधी, बढ़ी ग्राहकों की भीड़ संवाददाता, भागलपुर चुनाव को लेकर बैंकों के अधिकारी और कर्मचारियों की व्यस्तता बढ़ गयी है, जिससे बैंकिंग कार्य सहित लेन-देन भी प्रभावित रहने लगा है. यह स्थिति शहर के अधिकतर बैंकों की शाखाओं में बनी है. बुधवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के तिलकामांझी शाखा तो बंद रही. ग्राहक बैंक के दरवाजे पर लटका ताला देख लौटते रहे. उन्हें बैंकिंग सेवा-सुविधा नहीं मिली. बैंक के अधिकारी और कर्मचारी चुनावी ड्यूटी पर गये थे. यही स्थिति बैंक ऑफ इंडिया के तिलकामांझी शाखा का भी रही. चुनाव ड्यूटी से दिन में दो बजे अधिकारी और कर्मचारी जब लौटे तब थोड़ा-बहुत बैंकिंग कामकाज हो सका, लेकिन लेन-देन नहीं हो सका. यह तो एक मात्र उदाहरण है. शहर के लगभग बैंक शाखाओं में कर्मचारियों की उपस्थित घट गयी है. रोजाना खुलने वाले कैश काउंटरों की संख्या भी आधी हो गयी है और जो काउंटर खुल रहे हैं, उस पर ग्राहकों की भीड़ दोगुनी से भी ज्यादा होने लगी है. ऐसे में आधा घंटा की बैंकिंग सेवा के लिए ग्राहकों को घंटों लगने लगा है. बैंक ऑफ इंडिया के तिलकामांझी शाखा के शाखा प्रबंधक मिरजा गुलाम हुसैन ने बताया कि जिस दिन दोपहर दो बजे तक लौटते हैं, तो उस दिन थोड़ा बहुत बैंक का काम काज होता है. जिस नहीं लौट पाते हैं, तो उस दिन बैंक बंद रहता है. किसी-किसी दिन तो बैंक खुलता है, मगर कैशियर के नहीं रहने से लेन-देन नहीं हो पाता है. चुनाव ड्यूटी संवैधानिक ड्यूटी है और पहले इसे करना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें