28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजों में भी होगा ऑनलाइन एडमिशन

कॉलेजों में भी होगा ऑनलाइन एडमिशन-पीजी विभागों में ऑनलाइन एडमिशन की सफलता से बढ़ा उत्साह-अगले सत्र से शुरू होगी यह व्यवस्था, छात्र होंगे लाभान्वितफोटो : टीएमबीयू कीवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने वर्तमान व्यवस्था को डिजिटल के रूप में डेवलप करना शुरू कर दिया है. पीजी विभागों में पहले से ऑफ लाइन एडमिशन की व्यवस्था […]

कॉलेजों में भी होगा ऑनलाइन एडमिशन-पीजी विभागों में ऑनलाइन एडमिशन की सफलता से बढ़ा उत्साह-अगले सत्र से शुरू होगी यह व्यवस्था, छात्र होंगे लाभान्वितफोटो : टीएमबीयू कीवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने वर्तमान व्यवस्था को डिजिटल के रूप में डेवलप करना शुरू कर दिया है. पीजी विभागों में पहले से ऑफ लाइन एडमिशन की व्यवस्था है. पहली बार पीजी विभागों में ऑनलाइन एडमिशन शुरू कर दिया गया है. इसकी सफलता से विश्वविद्यालय प्रशासन का मनोबल बढ़ा है. इसमें एक कदम आगे बढ़ाते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेजों में भी ऑनलाइन एडमिशन लेने पर विचार करना शुरू कर दिया है. सभी अंगीभूत कॉलेजों में कंप्यूटर की पुख्ता व्यवस्था नहीं होने से कुछ ही कॉलेजों में इसे शुरू किया जायेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने तय किया है कि पहले चरण में टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज व एसएम कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन शुरू किया जायेगा. दूसरे चरण में यह तय किया जायेगा कि कितने कॉलेज इसे शुरू करने में सक्षम है. फिर इसे आगे बढ़ाया जायेगा.छात्रों को यह होगा फायदाटीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज व एसएम कॉलेज में नामांकन कराने के लिए हर वर्ष बिहार, झारखंड व बंगाल के 15 से 20 जिलों के विद्यार्थी आवेदन करते हैं. इनमें टीएनबी कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज को नैक ने ए ग्रेड सर्टिफिकेट प्रदान किया है, जबकि एसएम कॉलेज भागलपुर विश्वविद्यालय का प्रीमियम संस्थानों में एक है. ऑनलाइन एडमिशन शुरू होने से दूर-दराज और देश के अन्य हिस्सों में भी रहनेवाले विद्यार्थी आसानी से एडमिशन करा सकेंगे. इससे विद्यार्थियों को तो फायदा होगा ही, संस्थान को भी अधिक से अधिक प्रतिभावान छात्रों का चयन करने का अवसर प्राप्त होगा.पीजी अब तक आये 40 आवेदनपीजी में नामांकन के लिए अब तक 40 ऑनलाइन आवेदन आ चुके हैं. पहली बार पीजी में ऑनलाइन आवेदन मंगलवार को शुरू किया गया. विश्वविद्यालय को उम्मीद नहीं थी कि महज दो दिनों में 40 आवेदन ऑनलाइन जमा हो जायेंगे. इससे उत्साहित होकर यूजी में भी ऑनलाइन नामांकन पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया गया है. कोट :फोटो : प्रतिकुलपति अगले सत्र से यूजी में भी ऑनलाइन नामांकनपीजी में दो ही दिन में 40 आवेदन ऑनलाइन जमा होना बड़ी बात है. वह इसलिए कि विश्वविद्यालय ने यह व्यवस्था पहली बार शुरू की है. अगले सत्र से स्नातक पार्ट वन में भी टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज व एसएम कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन शुरू करने पर विचार किया जा रहा है.- प्रो एके राय, प्रतिकुलपति, टीएमबीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें