Advertisement
गया-हावड़ा एक्स पर पथराव, चालक जख्मी
भागलपुर:गया-हावड़ा एक्सप्रेस में मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे मुरारपुर स्टेशन के पास पत्थरबाजी में ट्रेन के सहायक चालक मनोज कुमार घायल हो गये. पत्थरबाजी शरारती बच्चे कर रहे थे. चालक के चेहरे पर शीशा का टूकड़ा लगाने से खून निकल आया था. उनके दांये हाथ में भी चोट आयी. प्राथमिक उपचार रेलवे अस्पताल में […]
भागलपुर:गया-हावड़ा एक्सप्रेस में मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे मुरारपुर स्टेशन के पास पत्थरबाजी में ट्रेन के सहायक चालक मनोज कुमार घायल हो गये. पत्थरबाजी शरारती बच्चे कर रहे थे. चालक के चेहरे पर शीशा का टूकड़ा लगाने से खून निकल आया था. उनके दांये हाथ में भी चोट आयी. प्राथमिक उपचार रेलवे अस्पताल में कराया गया है.
चालक का डाॅ पीके सिंघानियां से भी उनका इलाज कराया गया. मनोज कुमार साहेबगंज हेडक्वार्टर के चालक हैं और गया-हावड़ा एक्सप्रेस को लेकर जा रहे थे. इस क्रम में अकबरनगर से शाम करीब 6.15 बजे जब ट्रेन रवाना हुई तो मुरारपुर स्टेशन के पास अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गयी. चालक के जख्मी होने के बाद ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकती थी, मगर चालक जख्मी हालत में भी सुझबूझ का परिचय दिया. किसी तरह ट्रेन लेकर भागलपुर स्टेशन पहुंचे. सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों सहित रेलवे पुलिस बल भी मौके पर पहुंची. फिर चालक को रेलवे अस्पताल ले जाया गया. सीनियर डीएमओ सत्येंद्र कुमार ने उनका इलाज किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि अब तक चालक की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है. बावजूद घटना की छानबीन की जा रही है.
भागलपुर में बदला चालक, तो आगे रवाना हुई ट्रेन : पत्थरबाजी में सहायक चालक मनोज कुमार के जख्मी होने पर भागलपुर स्टेशन पर चालक को बदल दिया गया. इसके बाद गया-हावड़ा ट्रेन रवाना हुई. इस बीच स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बना रहा, जिससे ट्रेन रवाना होने में देर हुई. इधर, ट्रेन विलंब होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
मुरारपुर और नाथनगर के बीच ट्रेनों में अक्सर होती पत्थरबाजी : मुरारपुर और नाथनगर के बीच ट्रेनों में अक्सर पत्थरबाजी होती है, जिसमें कभी चालक, तो कभी गार्ड जख्मी होते हैं. इसके बावजूद रेलवे पुलिस संज्ञान नहीं ले रही है. नतीजा, चालकों में डर समाया रहता है. अगर यही स्थिति रही, तो पत्थरबाजी से चालकों के घबराने पर ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement