भागलपुर : पल्लवी मिश्रा के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट शुक्रवार को पुलिस को मिल गया. पुलिस का कहना है कि पल्लवी की मौत का कारण हैंगिंग है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पल्लवी के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं होने की बात से साफ है कि उसने आत्महत्या की है. पल्लवी के परिजनों […]
भागलपुर : पल्लवी मिश्रा के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट शुक्रवार को पुलिस को मिल गया. पुलिस का कहना है कि पल्लवी की मौत का कारण हैंगिंग है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पल्लवी के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं होने की बात से साफ है कि उसने आत्महत्या की है. पल्लवी के परिजनों का कहना है कि वे पल्लवी का काॅल डिटेल जरूर देखेंगे.
किसी ने उकसाया है तो उसका पता चलेगा कॉल डिटेल से
पल्लवी के परिजनों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर उसके आत्महत्या की ही बात सामने आती है तब भी यह जांच का विषय हो सकता है,
क्योंकि पल्लवी को ऐसा करने के लिए कोई प्रेरित कर सकता है. यही वजह है कि पल्लवी के परिजन उसका कॉल डिटेल देखना चाहते हैं ताकि पता चल सके कि उसकी किस से बात होती थी.
पल्लवी की कॉपी ले गयी पुलिस
पल्लवी के परिजनों ने कहा कि शुक्रवार को केस के आइओ उनके घर पर आये थे पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में कुछ नहीं बताया. पल्लवी की बहन ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस पल्लवी की कॉपी ले गयी ताकि उसके सुसाइड नोट से उसकी राइटिंग का मिलान किया जा सके.
एसएसपी ने पूछा रिपोर्ट के बारे में
पल्लवी मिश्रा की मौत की सच्चाई सामने लाने के लिए पुलिस के बड़े अधिकारी भी इस पर नजर रखे हुए हैं.
एसएसपी विवेक कुमार ने भी इस केस पर आदमपुर थाना प्रभारी से पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी ली. सिटी डीएसपी ने भी आदमपुर थाने में पल्लवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट काे देखा.