भागलपुर: नाथनगर बंगाली टोला के निकट श्रीरामपुर घाट पर बुधवार सुबह नौका पलटने से तीन लोग नदी में डूब गये. इनमें दो लोग तो किसी तरह बाहर निकल गये, पर कुंदन मंडल (35) नदी की तेज धार में बह गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाव रस्सी बांध कर चलायी जा रही थी. रस्सी टूटने से नाव पलट गयी जिससे उसपर सवार गणोश मंडल, मुन्नी मंडल और कुंदन मंडल चंपा नदी की तेज धार में बहने लगे. गणोश और मुन्नी तो किसी तरह तैर कर बाहर निकल गये, पर कुंदन नदी की तेज धार में बह गया. घटना की सूचना मिलते ही श्रीरामपुर घाट पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
थोड़ी देर बाद एसडीआरएफ की 10 सदस्यीय टीम श्रीरामपुर घाट पहुंची. टीम के सदस्यों ने बोट से लगभग दो तीन घंटे तक लापता कुंदन तलाश की. देर शाम तक भी उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया. एसडीआरएफ की टीम अब गुरुवार को सुबह से लापता युवक की तलाश करेगी.
ससुराल में रहता था कुंदन : कुंदन का घर सुलतानगंज के बैकुंठपुर में है. वह पांच साल से ससुराल श्रीरामपुर में बाल बच्चे के साथ रह रहा था. कुंदन की पत्नी सुखनी देवी के अलावा चार बच्चे दो लड़का और दो लड़की हैं. बेटे के डूबने की खबर सुन कुंदन की मां पगली देवी भी श्रीरामपुर घाट पर पहुंची थी. नदी के उस पार गांव में कुंदन की पत्नी व बच्चे बिलख रहे थे तो इस पार सुलतानगंज से आयी मां पगली देवी, निर्मला देवी, मौसी ममता देवी, रीना देवी दहाड़ मार कर रो रही थी.