भागलपुर: दीपनगर चौक के दुकानदार राजू महतो के चाकूबाजी में घायल होने के बाद बुधवार को लोगों ने अपना गुस्सा आरोपित मुकेश महतो के भाई गोलू महतो पर निकाला. मुकेश की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोशित मुहल्लेवासियों ने उसके भाई गोलू की जमकर पिटाई की तथा आदमपुर पुलिस के हवाले कर दिया, ताकि जल्द से जल्द मुकेश पुलिस के सामने हाजिर हो.
लोगों ने अपना गुस्सा मुकेश की चाय दुकान पर भी निकाला. दीपनगर चौक स्थित मुकेश की चाय दुकान में लोगों ने जम कर तोड़फोड़ की. दुकान का सारा सामान को फेंक दिया. दूध को जमीन में उड़ेल दिया.
यही नहीं, घायल राजू की बेटी जब घर के सारे कीमती सामान लेकर जा रही थी, तभी लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया तथा उसका बैग चेक करने लगे. लोगों ने युवती को आधे घंटे तक रोक कर रखा. वह किसी तरह अपनी जान बचा कर वहां से भागी. मुहल्लेवासियों का कहना है कि राजू की पत्नी व उसके प्रेमी मुकेश के कारण ही यह घटना हुई है. इन दोनों के कारण मुहल्ले का वातावरण भी दूषित हो रहा है.