वहीं इस आरोप पर भाजपा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत ने कहा कि मैं कभी ऐसा नहीं कर सकता हूं. विजय साह मेरे बड़े भाई जैसे हैं. मैंने उनका हाथ पकड़ कर आशीर्वाद मांगा. वहां बहुत लोग थे उनसे पूछ लें. मैं ऐसी गलती अपने जीवन में नहीं कर सकता.
Advertisement
फॉर्म की स्क्रूटनी के दौरान भाजपा प्रत्याशी व बागी उम्मीदवार भिड़े
भागलपुर : चुनावी मैदान में अब आरोप -प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. गुरुवार को भाजपा विरोधी खेमा के उम्मीदवार विजय साह ने भाजपा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत पर धक्का-मुक्की और खींचतान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि स्क्रूटनी के बाद एसडीओ कार्यालय से बाहर आने पर अर्जित ने तीन बार मेरे साथ […]
भागलपुर : चुनावी मैदान में अब आरोप -प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. गुरुवार को भाजपा विरोधी खेमा के उम्मीदवार विजय साह ने भाजपा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत पर धक्का-मुक्की और खींचतान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि स्क्रूटनी के बाद एसडीओ कार्यालय से बाहर आने पर अर्जित ने तीन बार मेरे साथ धक्का-मुक्की की व हाथ खींचा, जिससे मैं गिरते-गिरते बचा. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ने जान-बूझ कर मेरे साथ ऐसा बर्ताव किया.
क्या है मामला : भाजपा से बागी विजय कुमार साह व बक्सर सांसद अश्विनी चौबे के पुत्र सह भाजपा प्रत्याशी अर्जित चौबे के बीच गुरुवार को विवाद हो गया. यह विवाद भागलपुर विधानसभा के प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म की स्क्रूटनी के दौरान हुआ. दरअसल स्क्रूटनी के दौरान भाजपा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत ने जानकारी दी कि प्रत्याशी विजय कुमार साह के नामांकन फॉर्म में प्रस्तावक में किसी एक का हस्ताक्षर गलत है. इसकी जांच करायी जाये. इस पर दोनों प्रत्याशी नामांकन फॉर्म के स्क्रूटनी कार्रवाई के दौरान उलझ पड़े. इस पर चुनाव पर्यवेक्षक तेमजेनवपांग एओ व निर्वाची पदाधिकारी कुमार अनुज ने नामांकन प्रक्रिया की वीडियो फुटेज जांच करने की बात कही. इसके बाद विजय कुमार साह भी उत्तेजित हो गये और उन्होंने अपने फॉर्म की पूरी जांच कराने की अपील भी कर दी. इस दौरान दोनों ही प्रत्याशी को बीच वाक युद्ध शुरू हो गया. पर्यवेक्षक व निर्वाची पदाधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी से सूचना पक्की होने और आगे की कार्रवाई की बाबत पूछा, तो अर्जित ने कहा कि आरोप उनके पास आयी सूचना पर आधारित है़ इस पर पदाधिकारी ने कहा कि सूचना पर इतने बड़े आरोप की कागजी पड़ताल कैसे हो सकती है़ इन तमाम अटकलों व आरोप-प्रत्यारोप का विवाद पर्यवेक्षक व निर्वाची पदाधिकारियों के दोनों ही उम्मीदवार का नामांकन स्वीकृत होने की सूचना के बाद थम गया़.
मेरे पास प्रत्याशी विजय कुमार साह के नामांकन फॉर्म में गलती होने की सूचना आयी थी़ पर्यवेक्षक व निर्वाची पदाधिकारी ने अपनी सूचना देने की बात कही. इस पर उन्होंने आयी सूचना को उनके सामने प्रकट कर दिया था़ धक्का-मुक्की का आरोप गलत है. मैंने उनका हाथ पकड़ कर आशीर्वाद मांगा था.
अर्जित शाश्वत, भाजपा प्रत्याशी
चुनाव पर्यवेक्षक व निर्वाची पदाधिकारी के सामने भाजपा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत ने मेरे नामांकन फॉर्म में गलती को लेकर चैलेंज किया गया था़ उन्होंने तत्काल सभी तरह की जांच करने की बात कह दी. भाजपा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत का व्यवहार अमर्यािदत था. उन्होंने मेरे साथ धक्का-मुक्की की और खींचतान भी किया.
विजय कुमार साह, निर्दलीय उम्मीदवार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement