31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5754 डरानेवाले लोगों की हो गयी पहचान

भागलपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि जिले के करीब 168 सेक्टर मजिस्ट्रेटों के सर्वे के आधार पर 5754 डरानेवाले लोगों की पहचान हुई है़ इसी सर्वे के आधार पर अति संवेदनशील मतदान केेंद्र और भेद्य क्षेत्रों की सूची तैयार हुई है़ इसके तहत 1877 मतदान केंद्र अति संवेदनशील की […]

भागलपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि जिले के करीब 168 सेक्टर मजिस्ट्रेटों के सर्वे के आधार पर 5754 डरानेवाले लोगों की पहचान हुई है़ इसी सर्वे के आधार पर अति संवेदनशील मतदान केेंद्र और भेद्य क्षेत्रों की सूची तैयार हुई है़ इसके तहत 1877 मतदान केंद्र अति संवेदनशील की श्रेणी में आ गये हैं और 2024 क्षेत्र को भेद्य माना गया है, जहां मतदाताओं को डराने या अन्य प्रकार की गलत गतिविधियां होने की संभावना है़ .

इन केंद्रों पर सेंट्रल पुलिस फोर्स (सीपीएफ) की निर्धारित कंपनियां मौजूद होंगी और मतदाताओं को किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है़ उन्हें मतदान देने में कोई भी दिक्कत नहीं होने दी जायेगी़ अब तक भागलपुर जिले में 39 अर्धसैनिक बल की कंपनियां आ गयी हैं. इसके अलावा और कंपनियों के आने की संभावना है़ उन्होंने कहा कि 107 के तहत पुलिस से लगातार प्रस्ताव आ रहे हैं, इसका निबटारा एसडीओ कोर्ट से किया जा रहा है़ .

सेक्टर मजिस्ट्रेट चौराहें पर देंगे वीवीपैट की ट्रेनिंग : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि भागलपुर विस सीट पर वीवीपैट का इस्तेमाल होगा़ डीएम ने बताया कि वोटर जागरूकता अभियान के तहत दो अहम कदम उठाया जा रहा है़ इसके तहत जिला प्रशासन दो रथ सड़क पर उतारेगा. पहले रथ में डमी पोलिंग स्टेशन, इवीएम मशीन और ट्रेनर होंगे. यह रथ पूरे जिले में घूमेगा़ वहीं दूसरा रथ को मल्टी मीडिया वैन की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है़.
वीवीपैट की 51 मशीन खराब, बदले गये : जिला निर्वाचन पदाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि भागलपुर विस सीट पर वीवीपैट के प्रयोग को देखते हुए निर्वाचन विभाग काफी संजिदा है़ सभी आये वीवीपैट मशीन की जांच की गयी, इसमें से 51 मशीनें खराब निकली थी, जिसे बदल दिया गया़ उन्होंने कहा कि भागलपुर विस के लिये 301 बूथों को लेकर वीवीपैट आये थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें