भागलपुर: पटना-भागलपुर के बीच सफल उड़ान परीक्षण के बाद अब एयरवेज कंपनी एयरपोर्ट स्थित प्रशासनिक भवन का रि-मॉडलिंग करेगा. इसको लेकर इंजीनियरों की टीम जल्द ही भागलपुर आयेगी. अधिकारियों के मुताबिक रि-मॉडलिंग के तहत प्रशासनिक भवन में बैठने की व्यवस्था होगी. टिकट काउंटर बनाया जायेगा. प्रवेश व निकासी द्वार तय किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बिजली-पानी कनेक्शन को लेकर डीएम से मौखिक बात हो चुकी है. कनेक्शन को लेकर सहमति भी बन गयी है. उन्होंने बताया कि बाकी बची औपचारिकताओं को पूरी करने में एयरवेज कंपनी युद्धस्तर पर कार्य कर रही है. पटना एयरपोर्ट पर टिकट काउंटर का काम चल रहा है.
उन्होंने बताया कि पटना के बाद गया व वाराणसी में टिकट काउंटर खोलने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इस बीच भागलपुर में सारी व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जायेगा. फिलहाल सेसना कारवां (हवाई जहाज) बिहार सरकार के हैंगर में रखा गया है. उन्होंने बताया कि नवंबर में पटना, भागलपुर, गया व वाराणसी के बीच हवाई सेवाएं शुरू की जायेगी. हालांकि अब तक इसकी कोई तिथि निर्धारित नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे. उनकी व्यस्तता को देख एयरवेज कंपनी ने अब तक तिथि तय नहीं किया है.
मार्किग का काम शुरू नहीं
हवाई जहाज लैडिंग के समय पायलट को होनेवाली समस्याओं के समाधान को लेकर अब तक रनवे पर मार्किग का कार्य शुरू नहीं हो सका है. भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर को मार्किग का कार्य कराना है.
निर्देश के बाद भी नहीं हटा टावर
हाल के कुछ समय पहले परीक्षण उड़ान को लेकर हवाई जहाज जब एयरपोर्ट पर उतरा, तो पायलट ने मोबाइल टावर के कारण परेशानी की शिकायत की थी. इसे डीएम ने गंभीरता से एयरपोर्ट के पूरब मोबाइल टावर को हटाने का निर्देश जारी किया था. इस पर अब तक कोई पहल नहीं हो सकी है.