भागलपुर: स्पिनिंग मिल दुर्गा स्थान अलीगंज में सोमवार को दुर्गा पूजा की पूर्णाहुति कलश विसजर्न के साथ हुई. अधिवक्ता निशित मिश्र ने बताया कि यहां पर स्थायी प्रतिमा का निर्माण किया गया है, इसलिए यहां की प्रतिमा का विसजर्न नहीं होता.
पूजन में रंजन प्रसाद, उचित यादव, नित्यानंद यादव आदि योगदान रहा. इधर दुर्गा पूजा समिति , मानिकपुर की ओर से विजयादशमी पर मां क्विज जोन एवं ललित कला महाविद्यालय की ओर से क्विज प्रतियोगिता हुई. इसमें 130 छात्र शामिल हुए.
एकल प्रतियोगिता में अभिजीत को प्रथम, अभिनंदन को द्वितीय, सुशांत को तृतीय पुरस्कार मिला. समूह प्रतियोगिता में शंकर एवं रंजीत, प्रथम, सौरभ एवं प्रशांत द्वितीय एवं सचिन और प्रणव को तृतीय पुरस्कार मिला. प्रतियोगिता को सफल बनाने में गौरव कुमार, हेमंत, शिशिर, सोनू, अमित, रिशुराज, राज सिंह, अंकित आदि का योगदान रहा.