19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाय हौ, ऐहनो भीड़ नाय देखने छलियै

सुगम दोपहर के डेढ़ बजे. हवाई अड्डा के बाहर लोग कह रहे थे बहुते भीड़ छै, हवाई अड्डा में घुसौ रॉ जग्घो नाय छै. प्रधानमंत्री का भाषण शुरू हो चुका था. भीड़ हवाई अड्डे से वापस शहर की ओर आने लगी थी. तिलकामांझी चौक के पास एक दुकानदार ने कहा, पिछले बीस सालों से यहीं […]

सुगम
दोपहर के डेढ़ बजे. हवाई अड्डा के बाहर लोग कह रहे थे बहुते भीड़ छै, हवाई अड्डा में घुसौ रॉ जग्घो नाय छै. प्रधानमंत्री का भाषण शुरू हो चुका था. भीड़ हवाई अड्डे से वापस शहर की ओर आने लगी थी. तिलकामांझी चौक के पास एक दुकानदार ने कहा, पिछले बीस सालों से यहीं हैं. पहले भी कई रैलियां देखी हैं. लेकिन इस तरह की भीड़ पहली बार देख रहा हूं.

मै यहां तड़के से ही बैठा हूं. सेविका-सहायिका व ममता कार्यकर्ता तड़के तीन बजे से ही हवाई अड्डे की ओर जाने लगी हैं. कह रही थीं कि प्रधानमंत्री को ज्ञापन देना है, मानदेय बढ़ाने और स्थायी करने के लिए. सुबह 11 बजे तिलकामांझी चौक पर कार्यकर्ताओं का जत्था हवाई अड्डे की ओर बढ़ता जा रहा था. प्रशासन मुस्तैद था. बाइक को भी ले जाने नहीं दे रहे थे. चौक पर ही वज्र वाहन, पुलिस की बस लगी थी. पास के दुर्गा मंदिर के पास अनुमंडलाधिकारी सबौर, भूमि सुधार उपसमाहर्ता मुंगेर व बीडीओ बिहपुर का वाहन लगा था. यहां भी पुलिस मुस्तैद थी. कभी भी सड़क सूनी नहीं रही.

रह-रह कर इस बार भाजपा सरकार का नारा लगाया जा रहा था. लोग सिर पर भाजपा की टोपी पहने, हाथों में प्रधानमंत्री मोदी का कट आउट लेकर नारा लगाते हुए बढ़ते जा रहे थे. इनमें से अधिकतर युवा दिख रहे थे. बीच-बीच में कार्यकर्ताओं का झुंड रुकता. चौक पर डेयरी की दुकान पर लस्सी, पानी का दौर भी चलता रहा. हालांकि चौक की आधी दुकानें बंद रहीं. चाय नाश्ते की दुकान पर भी उस समय भीड़ नहीं थी. प्रशासन की गाड़िया पहले ही रैली स्थल पर पहुंच चुकी थीं. नेताओं की गाड़ियों का काफिला बीच-बीच में गुजरता रहा.

दोपहर 12:30 बजे मुंगेर की सांसद वीणा देवी अपने काफिले के साथ गुजरीं. इसके बाद हम पार्टी के कार्यकर्ता ढाक बजाते हुए निकले. इसके बाद लोजपा नेताओं का भी काफिला गुजरा. बीच में भाजपा कार्यकर्ताओं का आधा दर्जन घुड़सवार समूह गुजरा. इन कार्यकर्ताओं के बीच कभी-कभी यात्रियों का समूह भी पैदल अपने सामान के साथ भी जा रहे थे. भाग रै, भैंसिया दौड़लौ. भीड़ के बीच चार-पांच भैंस घुस जाने से लोगों में अफरातफरी मच गयी. हालांकि बाद तुरंत सब कुछ सामान्य हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें