28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम कार्ड का नंबर मांग उड़ाये 38842 रुपये

भागलपुर: बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी जोगेंद्र जयसवाल और उनकी पत्नी अनिता देवी के ज्वाइंट एकाउंट के एटीएम से 29 अगस्त को साइबर अपराधियों ने 38 हजार 842 रुपये उड़ा लिये. एटीएम कार्ड की वेलिडिटी बढ़ाने के नाम पर कॉल कर जोगेंद्र से कार्ड का नंबर मांगा गया और उससे पैसे उड़ा लिये. जोगेंद्र ने […]

भागलपुर: बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी जोगेंद्र जयसवाल और उनकी पत्नी अनिता देवी के ज्वाइंट एकाउंट के एटीएम से 29 अगस्त को साइबर अपराधियों ने 38 हजार 842 रुपये उड़ा लिये. एटीएम कार्ड की वेलिडिटी बढ़ाने के नाम पर कॉल कर जोगेंद्र से कार्ड का नंबर मांगा गया और उससे पैसे उड़ा लिये. जोगेंद्र ने बताया कि वह बरारी थाना गया, तो कहा गया कि अभी सभी पीएम की रैली में हैं इसलिए बाद में आकर प्राथमिकी दर्ज करा लें.
नोयडा में की शॉपिंग, वह करता है कॉल
जोगेंद्र जायसवाल ने जब बैंक से डिटेल निकलवाया, तो पता चला कि उसके एकाउंट से 29 अगस्त को नोयडा से शॉपिंग की गयी है. अहम बात यह है कि जोगेंद्र के साथ चार सौ बीसी करने वाले अभी भी अपने मोबाइल से बात कर रहे हैं. जोगेंद्र ने बताया कि जिन नंबरों से उसे कॉल आया वह 07563841748 और 9708918679 है.

जोगेंद्र ने बताया कि जब उसने उस नंबर पर कॉल कर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही तो मंगलवार को उस नंबर से फिर से कॉल आया और बताया कि उसके एकाउंट में पैसे डाल दिये गये हैं. जोगेंद्र ने एकाउंट चेक किया तो उसमें पैसे नहीं आये थे. जोगेंद्र ने बताया कि जिस दिन से पैसे गायब हुए हैं उसकी पत्नी की स्थिति खराब है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें