एंबुलेंस में जेएलएनएमसीएच के मोबाइल मेडिकल टीम के चार डॉक्टर व अन्य स्टाफ साथ रहेंगे. दो एंबुलेंस सदर अस्पताल की ओर से कारकेट के साथ रहेंगे. सीएस ने बताया कि दोनों एंबुलेंस सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस होगी. एंबुलेंस में सजर्री के सामान, जीवन रक्षक दवाई, प्रधानमंत्री के ब्लड-ग्रुप ए-पॉजिटिव की चार यूनिट के अलावा अन्य ब्लड ग्रुप की 20 यूनिट साथ में रहेंगे. एंबुलेंस में सदर हॉस्पिटल के दो डॉक्टर डॉ एके दास व विनय कृष्ण सिंह रहेंगे.
Advertisement
भागलपुर में हृदय रोग व बाइपास सजर्री की सुविधा नहीं
भागलपुर . भागलपुर में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर रविवार को एसपीजी की टीम ने अधीक्षक व जिलाधिकारी से जानकारी ली. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि भागलपुर मेडिकल अस्पताल में इंजो प्लास्टिक, हृदय रोग, बाइपास सजर्री, मेजर हार्ट अटैक, न्यूरो सजर्री आदि की सुविधाएं नहीं है. इस प्रकार के मरीज को पटना रेफर कर […]
भागलपुर . भागलपुर में चिकित्सा व्यवस्था को लेकर रविवार को एसपीजी की टीम ने अधीक्षक व जिलाधिकारी से जानकारी ली. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि भागलपुर मेडिकल अस्पताल में इंजो प्लास्टिक, हृदय रोग, बाइपास सजर्री, मेजर हार्ट अटैक, न्यूरो सजर्री आदि की सुविधाएं नहीं है. इस प्रकार के मरीज को पटना रेफर कर दिया जाता है. भागलपुर में एमआरआई की भी सुविधा नहीं है. एमआरआइ के लिए मरीजों को पूर्णिया या फिर पटना भेजा जाता है. जरूरत पर पटना से कार्डिक के डॉक्टर को बुलाया जाता है.
पीएम के कारकेट के साथ रहेंगे तीन एंबुलेंस
सिविल सजर्न ने बताया कि एक सितंबर को परिवर्तन रैली के दौरान प्रधानमंत्री के साथ चलने वाले कारकेट में तीन एंबुलेंस तैनात रहेगी. मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक एंबुलेंस 1099, जो एडवांस लाइफ स्पोर्ट सिस्टम जैसे- ऑक्सीजन सिलिंडर, वेंटिलेटर, एक्स-रे मशीन आदि से लैस रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement