गत एक वर्ष के निरंतर प्रयास का नतीजा है कि छोटे अंतराल में 200 वेबसाइट का निर्माण भागलपुर की इस संस्था ने किया. डिजिटल बिहार के अंतर्गत पहले वर्ष महज एक हजार रुपये में वेबसाइट बनायी गयी, जो डिजिटल क्र ांति के सूत्रधार के रूप में शुरू हुई. उस में भागलपुर की भूमिका अहम रही. अमित बताते हैं कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी बिहार के विकास कार्यो को प्रोत्साहित करने के लिए राइजिंग-बिहार नाम से वेबसाइट बनायी गयी.
Advertisement
डिजिटल भागलपुर का सपना साकार
भागलपुर: जब पूरा देश डिजिटल इंडिया के लिए तत्पर है, ऐसे में भागलपुर जिला को डिजिटल बनाने का सपना भागलपुर स्थित बिहार प्रमुख आइटी कंपनी साइबर फोर्ट टेक्नोलॉजी द्वारा साकार होती दिख रही है. पिछले वर्ष साइबरफोर्ट ने डिजिटल बिहार नाम से एक कार्यक्र म की शुरुआत की थी. इसके तहत वेबसाइट, इ-कॉमर्स, इआरपी, ऑनलाइन […]
भागलपुर: जब पूरा देश डिजिटल इंडिया के लिए तत्पर है, ऐसे में भागलपुर जिला को डिजिटल बनाने का सपना भागलपुर स्थित बिहार प्रमुख आइटी कंपनी साइबर फोर्ट टेक्नोलॉजी द्वारा साकार होती दिख रही है. पिछले वर्ष साइबरफोर्ट ने डिजिटल बिहार नाम से एक कार्यक्र म की शुरुआत की थी. इसके तहत वेबसाइट, इ-कॉमर्स, इआरपी, ऑनलाइन मार्केटिंग की शुरु आत भागलपुर व बिहार के विभिन्न जिलों में की गयी. ये बातें साइबरफोर्ट के निदेशक अमित कुमार ने बतायी.
उन्होंने बताया कि छह सितंबर को डिजिटल बिहार साइबर संगोष्ठी कार्यक्र म का आयोजन तुलसीनगर स्थित संस्था के सभागार में होगा. इसमें सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, व्यवसायी संगठनों के अध्यक्ष शामिल होंगे. इस संगोष्ठी में इस बात पर चर्चा होगी कि भागलपुर को आनेवाली सूचना से कैसे जोड़ा जाये. आने वाले समय में डिजिटल बिहार डिजिटल क्रांति में मील का पत्थर साबित होगा.
इसके अलावा गवर्नमेंट क्षेत्र में आकाशवाणी, भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, शिक्षा के क्षेत्र में कुमार क्लासेज, माउंट असिसि स्कूल, द मिशन साइंस स्कूल, चौहान पब्लिक स्कूल, डॉन बॉस्को स्कूल, बिड़ला स्कूल (कोलकाता), धार्मिक संस्थाओं में जैन मंदिर, संतमत सत्संग, कंसल्टेंसी में डेलटस प्राइवेट लिमिटेड, रियल स्टेट में डीप्रो रियल स्टेट, न्यूज और मैगज़ीन के क्षेत्र में ई-बिहार झारखंड, जनविमर्श, लीडर्सस्पीक, ई-कॉमर्स के क्षेत्र में भागलपुर सिल्क, सृजन महिला और अन्य कई संस्थाएं भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स, भागलपुर इएमए लायन क्लब, अरविंद पांडे आइपीएस पदाधिकारी, दिशा ग्रामीण मंच इत्यादि की वेबसाइट बनायी गयी. डिजिटल बिहार के कार्यक्र म में विकास झा व उनकी टीम की अहम भूमिका रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement