Advertisement
दीमक ने लड़खड़ा दी रेडियो की आवाज
भागलपुर: आकाशवाणी, भागलपुर का स्टूडियो दीमक के हमला की वजह से महीने भर से अस्त-व्यस्त हो गया है. आकाशवाणी के स्टूडियो कक्ष के डबिंग एवं संपादन कक्ष हो या प्रसारण कक्ष यहां पर आवाजरोधी बनाने के लिए दीवार पर सजायी गयी थिक वुड पर दीमक का ऐसा हमला हुआ कि इसे उखाड़ना पड़ा. लेकिन इसके […]
भागलपुर: आकाशवाणी, भागलपुर का स्टूडियो दीमक के हमला की वजह से महीने भर से अस्त-व्यस्त हो गया है. आकाशवाणी के स्टूडियो कक्ष के डबिंग एवं संपादन कक्ष हो या प्रसारण कक्ष यहां पर आवाजरोधी बनाने के लिए दीवार पर सजायी गयी थिक वुड पर दीमक का ऐसा हमला हुआ कि इसे उखाड़ना पड़ा. लेकिन इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बनायी जा सकी. यहां पर इसी अवस्था में डबिंग व प्रसारण करना पड़ रहा है. यहां पर आने वाले वार्ताकार, उद्घोषकों, कंपीयरों को सीलन से परेशानी का सामना करना पड़ता है.
आकाशवाणी की व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है. स्टूडियो के विभिन्न कक्ष में हुई अव्यवस्था के सुधार के लिए काम शुरू हो चुका है. आवाजरोधी लकड़ी बाहर से आती है. एक माह में पूरी व्यवस्था सुधार ली जायेगी.
रामबालक प्रसाद, कार्यक्रम प्रमुख, आकाशवाणी, भागलपुर
हमेशा नहीं चलता है एसी
आकाशवाणी का एसी हमेशा नहीं चलने से यहां के कर्मियों व अतिथियों को उमस भरी गरमी में परेशानी का सामना करना पड़ता है. यहां के कर्मियों व अधिकारियों का भी कहना है कि बिजली नहीं रहने पर जेनरेटर से एसी को नहीं चलाया जाता है. अव्यवस्था का आलम ऐसा है कि अकाउंट विभाग हो अन्य विभाग वहां पर महत्वपूर्ण कागजात का रख-रखाव ठीक ढंग से नहीं किया गया है. दीवार पर सीलन के कारण ये कागजात भी पीले पड़ने लगे हैं. अधिकारी को छोड़ हरेक शाखा में कंप्यूटर का अभाव दिखता है. इससे यहां पर न तो कार्यो को आसानी से नहीं निबटाया जा सकता है और न ही किसी महत्वपूर्ण डाटा को सुरक्षित किया जा सकता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement