भागलपुर: दुर्गा पूजा पर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था सदर अस्पताल में है. 102 व 108 के तहत चलने वाले एंबुलेंस अस्पताल में मौजूद रहेंगे. सिविल सजर्न डॉ यूएस चौधरी ने बताया कि एक और एंबुलेंस है, जिसे मेला ड्यूटी में लगाया गया है. अगर जरूरत होगी तो उसे भी मरीजों की सुविधा में दिया जायेगा.
सदर अस्पताल में कंट्रोल रूम का नंबर 2300837 पर फोन कर सूचना दे सकते हैं.
सीएस ने बताया कि कंट्रोल रूम में एक पारा मेडिकल स्टाफ व एक चिकित्सा पदाधिकारी की तैनाती रहेगी. इसके अलावा 14 व 15 को विसजर्न मार्ग में भी एक एंबुलेंस रहेगा, ताकि किसी भी तरह की आपात स्थिति में घायलों का इलाज किया जा सके.