जिला सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अरविंद माधव ने कहा कि 22 अगस्त को एयरटेल टेलीकॉम से जुड़े वादों के निबटारे के लिए विशेष लोक अदालत लगाया जा रहा है.
लोक अदालत व्यवहार न्यायालय के एडीआर भवन में लगेगी. उन्होंने बताया कि एयरटेल ने विशेष लोक अदालत के लिए अनुरोध किया था. वादों के निबटारे के लिए प्रथम बेंच में पीठासीन पदाधिकारी के रूप में अवर न्यायाधीश सप्तम, अधिवक्ता पूनम कुमारी व सामाजिक कार्यकर्ता मदन मोहन मिश्र होंगे. दूसरे बेंच में पीठासीन पदाधिकारी के रूप में अवर न्यायाधीश तृतीय सगीर आलम, अधिवक्ता प्रदीप कुमार शर्मा व सामाजिक कार्यकर्ता सरोज सिन्हा मौजूद रहेंगी. विशेष आयोजन के प्रचार को लेकर विशेष निर्देश दिये गये हैं.