एमएम कॉलेज पार्ट वन छात्र सेदाल इसलाम इतिहास ऑनर्स के दूसरे पेपर के उत्तर पुस्तिका में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर नहीं जांच किये गये हैं. इसका नंबर भी नहीं जोड़ा गया है.
लिहाजा रिजल्ट में गड़बड़ी कर दिया गया है. छात्र अमृता कुमारी, निलेश कुमार, कृष्ण कुमार, विक्की, मो इसलाम व सुमन कुमार चौरसिया ने बताया कि पिछले चार महीना से कॉपी देखने के लिए टीएनबी कॉलेज रसायन शास्त्र विभाग का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कॉपी इंचार्ज डॉ ज्योतिंद्र चौधरी व डॉ आशुतोष उनलोगों को कॉपी देखने के नाम पर फटकार लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कॉपी दिखाना उनकी जवाब देही नहीं है, जबकि 200 रुपये शुल्क देकर रसीद भी विवि से ले चुकें हैं. विवि प्रशासन छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है.