28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाभिमान रैली की तैयारी को लेकर कांग्रेस,जदयू व राजद के पदाधिकारियों ने की बैठक, कहा बिहार को नयी दिशा देगी रैली

भागलपुर: राजद,कांग्रेस व जदयू तीन दलों का महागंठबंधन की ओर से 30 अगस्त को पटना में होने वाली स्वाभिमान रैली बिहार और देश को एक नयी दिशा देगी. रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए तीनों दल अपनी पूरी ताकत झोंक दे. बुधवार को टाउन हॉल में तीनों दलों के पदाधिकारियों, प्रखंड अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं से […]

भागलपुर: राजद,कांग्रेस व जदयू तीन दलों का महागंठबंधन की ओर से 30 अगस्त को पटना में होने वाली स्वाभिमान रैली बिहार और देश को एक नयी दिशा देगी. रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए तीनों दल अपनी पूरी ताकत झोंक दे. बुधवार को टाउन हॉल में तीनों दलों के पदाधिकारियों, प्रखंड अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं से सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने कही. उन्होंने कहा कि तीनों दल संगठित होकर तैयारी करें. जिले से लाखों की संख्या में कार्यकर्ता पटना गांधी मैदान जायेंगे. पंचायत से प्रखंड स्तर व गली-मोहल्ले में रैली के बारे में लोगों को बताये.
भागलपुर से अधिक कार्यकर्ता जायेंगे गांधी मैदान : विधायक. नगर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि तीनों दलों का साथ बहुत पहले से है. हम मजबूती से इस रैली को सफल बना कर बिहार से भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेंगे. प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री पर डीएनए संबंधित बयान देकर पूरे बिहार के लोगों का अपमान किया है. हम इस अपमान का बदला रैली से लेंगे. उन्होंने कहा कि रैली में अन्य जिलों के अपेक्षा भागलपुर से अधिक भीड़ जायेगी.
ऐतिहासिक होगी रैली : मेयर . मेयर दीपक भुवानिया ने कहा कि गांधी मैदान में होने वाली रैली में भागलपुर से काफी संख्या में कार्यकर्ता पटना में जायेंगे. उन्होंने कहा कि रैली की तैयारी सभी को मिल जुल कर करना चाहिए. एक जुटता से ही सफलता मिलती है.
अधिक संख्या में भाग लें कार्यकर्ता : कांग्रेस जिलाध्यक्ष सैयद साह अली सज्जाद,जदयू जिलाध्यक्ष अजरुन प्रसाद साह और राजद जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपति नाथ ने कहा कि प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक कर रैली की रणनीति तैयार की जायेगी. रैली में अधिक संख्या में लोग भाग लेंगे. मंच का संचालन जदयू नेता अबरार अंसारी, धन्यवाद ज्ञापन कांग्रेस अध्यक्ष ने किया. मौके पर जदयू नेता इंद्र प्रकाश मंडल, अबू कैसर, लक्ष्मी कांत मंडल, महानगर अध्यक्ष अरुण साह,गौतम बनर्जी, पप्पू यादव, संजय साह, राबिया खातून,अरुण यादव, डॉ नीलम कुमार नीलू, अनामिका शर्मा, विपिन बिहारी, राहुल कश्यप आदि मौजूद थे.
खाली कुरसी देख भड़के गोपाल मंडल
टाउन हॉल में स्वाभिमान रैली की तैयारी को लेकर जदयू,कांग्रेस और राजद की बैठक हुई. बैठक शुरू होने से पूर्व खाली कुरसी देख कर गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कहा कि बैठक की सूचना सही समय से नहीं देने के कारण इतनी कम भीड़ है. अगर इसी तरह की तैयारी हुई, तो स्वाभिमान रैली सफल नहीं हो सकती है. सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता को एकजुट होकर काम करना होगा. उन्होंने बैठक में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि इनमें दम है, तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देकर दिखाये.
प्रोटोकॉल का उल्लघंन पर कार्यकर्ताओं ने रोष जताया
टाउन हॉल में महागंठबंधन की बैठक में सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के संबोधन के बाद अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष सैयद शाह अली सज्जाद को धन्यवाद ज्ञापन करना था. लेकिन उन्होंने कांग्रेस के युवा नेता विपिन बिहारी यादव को दो मिनट के लिए भाषण देने के लिए कह दिया. जैसे विपिन ने भाषण देना शुरू किया, गंठबंधन के नेताओं ने प्रोटोकॉल के नियम को तोड़ने को लेकर रोष व्यक्त करना शुरू कर दिया. फिर जिलाध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें