भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार को सवा लाख करोड़ का विशेष पैकेज देने की घोषणा से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हड़बड़ा गये हैं. नीतीश कुमार 50 हजार करोड़ की ही मांग कर रहे थे, जबकि बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री ने एक लाख 25 हजार करोड़ रुपये का तोहफा दिया है.
इतनी बड़ी घोषणा की उम्मीद तो राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के लोगों को भी नहीं थी. ये बातें बुधवार को परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार की विभिन्न योजनाओं के लिए लगातार पैसे दे रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री उस पैसे का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.
नीतीश ने लगातार सीमांचल व मिथिलांचल की उपेक्षा की थी, अब विशेष पैकेज से इन क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में ठेकेदारों की मौज हो गयी है. क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. प्राइमरी व सेकेंडरी शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है. कमिश्नरी का शहर होते हुए भी भागलपुर में रोजाना जाम की स्थिति रहती है. नीतीश कुमार सिर्फ अपना पोस्टर लगाने में मस्त हैं, वहीं काम के मोरचे पर पूरी तरह फेल हो चुके हैं. विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर उन्होंने कहा कि समय आने पर बताया जायेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक सितंबर को प्रस्तावित रैली में भारी संख्या में शामिल होकर रैली को सफल बनाने की अपील की. रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय को नालंदा विश्वविद्यालय की तर्ज पर विकसित करने के लिए रालोसपा लगातार प्रयास कर रही है.
पूर्व सांसद भूदेव चौधरी रालोसपा में शामिल : पूर्व सांसद भूदेव चौधरी आज दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में शामिल हो गये. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने जिलाध्यक्ष कुमार नीरज सिंह की अगुवाई में फूल व माला पहना कर उनका स्वागत किया गया. मौके पर राजीव कुमार मुन्ना, रेवती रमन भारती, जिला महासचिव बेदानंद सिंह, नवीन सिंह, धर्मेंद्र मंडल, चिंटू दत्ता, अमरेश मंडल, डा. पंकज, विनय पासवान आदि मौजूद थे.