23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय विवि रांची के वीसी का टीएमबीयू के वीसी ने किया स्वागत, कहा युवा पीढ़ी को देंगे नयी दिशा

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने कहा कि झारखंड केंद्रीय विवि के माध्यम से कुलपति प्रो (डॉ) नंद कुमार यादव ‘ इंदू’ युवा पीढ़ी को नयी दिशा देंगे. उनके अंदर प्रतिभा व क्षमता है कि वह किसी भी काम को आसानी से पूरा कर सकते हैं. कुलपति प्रो नंद कुमार […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने कहा कि झारखंड केंद्रीय विवि के माध्यम से कुलपति प्रो (डॉ) नंद कुमार यादव ‘ इंदू’ युवा पीढ़ी को नयी दिशा देंगे. उनके अंदर प्रतिभा व क्षमता है कि वह किसी भी काम को आसानी से पूरा कर सकते हैं.

कुलपति प्रो नंद कुमार भारतीय सभ्यता व संस्कृति को अपने अंदर संजो कर रखे हैं. छात्रों को सभ्यता व संस्कृति के माध्यम से समाज से भी जुड़ने का प्रयास करेंगे. वे सोमवार को कुलपति प्रो (डॉ) नंद कुमार यादव ‘ इंदू’ के सम्मान समारोह के दौरान स्थानीय होटल में बोल रहे थे. कुलपति श्री दुबे ने कहा कि प्रो (डॉ) नंद कुमार यादव ‘ इंदू’ के कुलपति बनने से टीएमबीयू सहित भागलपुर की जनता गद गद है. उन्हें इस बात की खुशी है कि यहां के शिक्षक, प्राचार्य व प्रतिकुलपति रहे चुके अब केंद्रीय विवि झारखंड का कमान संभालेंगे. विवि ने चार कुलपति अलग अलग विवि को दिया है, जो हर्ष की बात है. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने कहा कि प्रो (डॉ) नंद कुमार यादव ‘ इंदू’ के कुलपति बनने से अंग प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने केंद्रीय विवि के कुलपति से कहा कि टीएमबीयू भी आगे बढ़े. इसके लिए साझा कार्यक्रम के तहत यहां के विवि व शिक्षकों को भी जोड़े.

झारखंड केंद्रीय विवि के माध्यम से कुलपति प्रो (डॉ) नंद कुमार यादव ‘ इंदू’ ने कहा कि मैं गरीब शिक्षक का बेटा हूं. काफी मेहनत से यहां तक पहुंचा हूं. आज जो भी है, पिता के आशीर्वाद का नतीजा है. टीएमबीयू कुलपति ने केंद्रीय विवि के कुलपति को अंग वस्त्र व फूलों का गुलदस्ता प्रदान किया. कार्यक्रम को डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह, डॉ आरडी शर्मा, डॉ मीना रानी, डॉ रोमा यादव, राम गोपाल पोद्दार, डॉ राम प्रकाश वर्मा, प्रो सुशील बोस राय पूर्व सांसद चुनचुन यादव, पूर्व विधायक अमित राणा आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का आयोजन प्रबुद्ध जनों की ओर से किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकुटधारी अग्रवाल ने और मंच संचालन डॉ हीरेंद्र कुमार चौरसिया ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें