Advertisement
फटकारा, पुचकारा, फिर की सीट बढ़वाने की पहल
भागलपुर : एसएम कॉलेज के बीकॉम में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की अगुआई में छात्रएं नगर विधायक अजीत शर्मा के आवास पर पहुंची. छात्राओं का नेतृत्व अभाविप कार्यकर्ता नेहा रानी ने किया. एसएम कॉलेज से जुलूस की शक्ल में विधायक आवास पहुंची छात्राओं ने ज्ञापन […]
भागलपुर : एसएम कॉलेज के बीकॉम में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की अगुआई में छात्रएं नगर विधायक अजीत शर्मा के आवास पर पहुंची.
छात्राओं का नेतृत्व अभाविप कार्यकर्ता नेहा रानी ने किया. एसएम कॉलेज से जुलूस की शक्ल में विधायक आवास पहुंची छात्राओं ने ज्ञापन सौंप कर कहा कि हर बार आंदोलन करने के बाद एक सत्र के लिए सीट में बढ़ोतरी होती है. चार वर्ष से ऐसा ही हो रहा है.
अभाविप के छात्र कार्यकर्ताओं द्वारा बार-बार संगठन का नाम लेने और मांग रखने पर विधायक गुस्से में आ गये. छात्रों को फटकार लगायी. श्री शर्मा ने कहा कि जोर से बात करेंगे, तो बाहर जाइए. अनुशासन में रहते हुए बात करेंगे, तो सुनेंगे. किसी संगठन के कार्यकर्ताओं की नहीं, बल्कि समस्या लेकर आयीं छात्राओं की सुनेंगे. छात्राओं द्वारा मांग रखने के बाद विधायक ने कई बार शिक्षा मंत्री पीके शाही को फोन लगाया, लेकिन मंत्री ने फोन रिसीव नहीं किया.
विधायक ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो एके राय से बात की. प्रतिकुलपति से कहा कि विवि को आवेदन भेज रहे हैं, जिसे मुख्यमंत्री को भेज दिया जाये. विधायक ने छात्र कार्यकर्ताओं को कहा कि उनकी डांट को स्नेह के रूप में लें.
छात्राओं ने कहा कि एसएम कॉलेज में सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है. लड़के बेधड़क घुसते हैं. क्लास रूम में भी लड़के आ जाते हैं. बहुत ही शर्मनाक स्थिति है. पिछले महीने एक लड़का एक लड़की के साथ पकड़ाया था. कॉलेज रोड पर लड़के ग्रुप में हमेशा खड़े रहते हैं. पुलिस जाती है, तो लड़के गलियों में छिप जाते हैं. पुलिस वापस चली जाती है, तो फिर वही स्थिति हो जाती है.
लेबोरेटरी है, लेकिन प्रयोग का काम नहीं होता. वाशरूम है, लेकिन गंदगी के कारण छात्रएं उपयोग नहीं कर पातीं. कॉलेज प्रशासन के डर से छात्रएं कुछ नहीं बोलती. शिक्षकों का अभाव है, इसके कारण पढ़ाई बाधित होती रहती है. काउंटर की कमी के कारण नामांकन व फॉर्म भरने के समय लंबी कतार में छात्राओं को घंटों इंतजार करना पड़ता है.
कड़ी धूप से कई छात्रएं बेहोश हो चुकी हैं. काउंटर पर कर्मचारियों की कमी के कारण हर दिन लंच टाइम में एक घंटा काम बंद हो जाता है. विधायक ने कहा कि जिलाधिकारी को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कहेंगे. गुरुवार को कॉलेज का निरीक्षण करेंगे. शिक्षकों की नियुक्ति मामले को लेकर शिक्षा मंत्री से उनकी पूर्व में बात हुई थी. जल्द ही गुणी शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी, इसकी प्रक्रिया चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement