35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम की रैली में आने के लिए हर घर को देंगे निमंत्रण : शाहनवाज

रैली स्थल को लेकर 14 अगस्त को होगी घोषणा भागलपुर : भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारी को लेकर संयोजक बनने के बाद पहली बार भागलपुर आये भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि भागलपुर की रैली ऐतिहासिक होगी. प्रधानमंत्री को ऐतिहासिक भीड़ […]

रैली स्थल को लेकर 14 अगस्त को होगी घोषणा
भागलपुर : भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारी को लेकर संयोजक बनने के बाद पहली बार भागलपुर आये भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को प्रेस वार्ता की.
उन्होंने कहा कि भागलपुर की रैली ऐतिहासिक होगी. प्रधानमंत्री को ऐतिहासिक भीड़ का तोहफा दिया जायेगा. उनके साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित भाजपा के कई दिग्गज चेहरे रैली में शामिल रहेंगे. 11 जिले के लोगों को इसके लिए निमंत्रण पत्र भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने सैंडिस मैदान की रैली प्रस्तावित की है. प्रदेश मुख्यालय भी इसी जगह पर रैली के लिए कह रहा है. लेकिन अंतिम घोषणा 14 अगस्त की बैठक में प्रदेश प्रभारी, जिलाध्यक्ष सहित 12 जिले के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक के बाद होगी.
श्री हुसैन ने कहा कि दोनों रैली में मैं भी था. लेकिन उस रैली से ज्यादा यहां भीड़ होगी. रामनारायण मंडल इस रैली के सह संयोजक हैं. उन्होंने कहा कि सहरसा रैली को लेकर मैं मंगलवार को सुपौल में था.
वहां की भी रैली ऐतिहासिक होगी. वहीं सह संयोजक रामनारायण मंडल ने कहा कि रैली ऐतिहासिक होगी. प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष अभय वर्मन, नगर अध्यक्ष विजय साह सहित विधान परिषद सदस्य डॉ एन के यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय सिंह प्रमुख, नभय कुमार चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता प्रचार मंच के मृणाल शेखर, किसान मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजन सिंह, बिंदु मिश्र, बंटू सिंह, सुभाष यादव, अमित, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.
भागलपुर को लेकर कोई घोषणा पीएम ही करेंगे : संयोजक श्री हुसैन ने कहा कि दोनों रैली में संसद में सत्र चल रहा था इसलिए प्रधानमंत्री जी ने कोई घोषणा नहीं की. भागलपुर की रैली में क्या घोषणा होगी यह प्रधानमंत्री जी ही जाने.
उन्होंने कहा कि हर घर में इस पत्र को दिया जायेगा. उनसे अनुरोध किया जायेगा कि वह इस रैली में आयें. रैली की तैयारी को लेकर हर प्रखंड में बैठक की जायेगी. उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे,नागेंद्र नाथ आयेंगे और तैयारी का जायजा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें