19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्ची की दो घंटे तक जांच, हालत स्थिर

जेएलएनएमसीएच में दुष्कर्म मामले की पीड़िता की बच्ची का पीएमसीएच में चल रहा इलाज भागलपुर : पीड़िता की बच्ची का इलाज पीएमसीएच, पटना में चल रहा है. दूसरे दिन दो घंटे तक सघन जांच हुई. कुछ जांच मंगलवार को किया जायेगा. बच्ची के परिजन ने बताया कि डॉक्टर ने करीब दो हजार रुपये की दवा […]

जेएलएनएमसीएच में दुष्कर्म मामले की पीड़िता की बच्ची का पीएमसीएच में चल रहा इलाज
भागलपुर : पीड़िता की बच्ची का इलाज पीएमसीएच, पटना में चल रहा है. दूसरे दिन दो घंटे तक सघन जांच हुई. कुछ जांच मंगलवार को किया जायेगा. बच्ची के परिजन ने बताया कि डॉक्टर ने करीब दो हजार रुपये की दवा खरीदने के लिए कहा था. परिजन ने यह भी बताया कि डॉक्टर ने बताया कि भागलपुर में बच्ची को जो दवा दी जा रही थी, वह ओवरडोज था. बच्ची का इलाज डॉ रूबी वर्मा की देखरेख में हो रहा है.
युवा शक्ति के लोगों ने पीएमसीएच के अधीक्षक व परिजन से की मुलाकात
पीड़िता की बच्ची की हालत नाजुक होने के कारण सोमवार को युवा शक्ति के कार्यकर्ता प्रदेश महासचिव इंजीनियर रघुवंश मणि के नेतृत्व में बच्ची के परिजन व पीएमसीएच के अधीक्षक लखी चंद प्रसाद से मुलाकात की.
फोन से बातचीत में रघुवंश मणि ने बताया कि पार्टी हाइकमान व सांसद पप्पू यादव के कहने पर वे लोग सोमवार को परिजनों को आश्वस्त किया कि बच्ची के इलाज के लिए किसी प्रकार की जरूरत हो तो हमलोग मदद करेंगे. मंगलवार को बच्ची व उनके परिजन को सांसद पप्पू यादव से मुलाकात करायेंगे. वहीं युवा शक्ति भागलपुर इकाई के जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहा है कि अस्पताल प्रशासन ने जिस तरह से आनन-फानन में बच्ची को पटना भेजा, वह निंदनीय है.
डॉ सुशील से शो-कॉज पर दो दिन
और मोहलत : अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने शिशु वार्ड के इंचार्ज डॉ सुशील भूषण से 24 घंटे के अंदर शो-कॉज कर जवाब मांगा गया था. लेकिन अब अधीक्षक ने दो दिनों की और मोहलत दे दी है. जबकि अधीक्षक ने कहा था कि अगर सोमवार को नोटिस का जवाब नहीं आता है, तो कार्रवाई के लिए लिखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें