Advertisement
ग्रामीणों का हंगामा, एक धराया
दलालों के चंगुल में डीएम जनता दरबार के आवेदक, पैसा लेकर लिखते हैं आवेदन भागलपुर : जिला समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार में आवेदकों ने हंगामा किया. पीरपैंती के रानीपुर दियारा क्षेत्र से आये ग्रामीण ने गंगा कटाव को लेकर नारेबाजी की और गोराडीह के पिथना के मो सोइन ने राजस्व कर्मचारियों के खिलाफ […]
दलालों के चंगुल में डीएम जनता दरबार के आवेदक, पैसा लेकर लिखते हैं आवेदन
भागलपुर : जिला समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार में आवेदकों ने हंगामा किया. पीरपैंती के रानीपुर दियारा क्षेत्र से आये ग्रामीण ने गंगा कटाव को लेकर नारेबाजी की और गोराडीह के पिथना के मो सोइन ने राजस्व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हंगामा किया. खासकर पीरपैंती के रानीपुर दियारा क्षेत्र के मामले में प्रशासनिक पदाधिकारी को उस समय हैरत में डाल दिया, जब ग्रामीणों ने आवेदन तैयार कराने के नाम पर 200 रुपये लेने की शिकायत की.
जिला प्रशासन ने फौरन अवैध वसूली करने वाले आरोपी जिच्छो मंडल को पकड़ा. उससे एसडीओ कहलगांव अरुणाभ चंद्र वर्मा ने माफी नामा पत्र लिखवाया और चेतावनी देकर छोड़ दिया. इस पूरे घटनाक्रम में संबंधित गांव के ग्रामीण समाहरणालय परिसर के गेट पर प्रदर्शन किया.
उन्होंने गंगा कटाव में प्रशासनिक उदासीनता अपनाये जाने का आरोप लगाया. आक्रोशित ग्रामीणों को एडीएम (राजस्व)हरिशंकर प्रसाद व एसडीओ कहलगांव ने समझा कर मामला शांत कराया. इसके अलावा दरबार कुल 74 शिकायतें आयी, इनमें अधिकतर शिकायतें बिजली बिल गड़बड़ी को लेकर थी. जिसे जल्द निबटारा करने का आदेश दिया गया.
आरोपी राजस्व कर्मी की संचिका नहीं पेश किये जाने पर आवेदक ने किया हंगामा
गोराडीह के पिथना के मो सोइन ने जमाबंदी रजिस्टर मेंछेड़छाड़ कर सोइन को मोइन बनाने के आरोपी राजस्व कर्मचारी के खिलाफी कार्रवाई की मांग की.
अपने मांग के दौरान उन्होंने हंगामा किया और कहा कि बार-बार जनता दरबार के आदेश का असर भी गोराडीह अंचल को नहीं हो रहा है. वे आरोपी कर्मी के मामले में अपर समाहर्ता(राजस्व) को संचिका नहीं दे रहे हैं. संचिका के नहीं होने से सुनवाई नहीं हो पा रही है. इस बारे में दोपहर तीन बजे मो सोईन जिला पदाधिकारी आदेश तितरमारे से भी मिले.
गोराचक्की पैक्स अध्यक्ष की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर दिया आवेदन
जिला सहकारिता विभाग की ओर से कजरैली थाना में गोराचक्की पैक्स अध्यक्ष रुद्र नारायण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर मीना देवी व महेश राय ने जनता दरबार में गुहार लगायी. उन्होंने कहा कि पुलिस अभी तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.
इसके अलावा आरोपी अध्यक्ष दोबारा से चुनाव लड़ रहा है. दरबार में आयी शिकायत पर डीसीओ ने कहा कि एक्ट के अनुसार जब तक आरोपी पर कोर्ट से सजा नहीं हो जाती है, तब तक उसे चुनाव लड़ने से नहीं रोका जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement