भागलपुर : सावन की पहली सोमवारी पर शहर के विभिन्न शिव मंदिरों बूढ़ानाथ मंदिर, मनसकामना नाथ, दूग्धेश्वरनाथ महादेव, कूपेश्वर नाथ महादेव, भूतनाथ महादेव, आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर आदि शिवालयों में पूजा करने वालों की धूम होगी. इसकी सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. बूढ़ानाथ मंदिर के प्रबंधक वाल्मीकि सिंह ने बताया कि मंदिर में प्रात: चार बजे सरकारी पूजा होगी, पूजा के बाद भक्तों के लिए पट खुल जायेगा.
शाम 7.30 बजे श्रृंगार पूजन होगा. महंत अरुण बाबा ने बताया कि आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर में सावन की पहली सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुबह चार बजे मंदिर का पट खोलने का निर्णय लिया गया है. कुपेश्वर नाथ मंदिर के महंत विजयानंद शास्त्री ने बताया कि यहां प्रतिदिन शाम 7.30 बजे श्रृंृंगार व अभिषेक पूजन हो रहा है. मनसकामना नाथ मंदिर के महंत प्रकाश जी के संचालन में प्रात: मंदिर का पट खोल दिया जायेगा. राणी सती मंदिर में पांच पंडितों द्वारा 51 लीटर दूध से बाबा का अभिषेक किया जायेगा.
होगी पुख्ता सुरक्षा : पहली सोमवारी को लेकर शहर के मुख्य मंदिरों में पुख्ता सुरक्षा रहेगी. मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा व सादे लिबास में महिला व पुरुष सिपाही की तैनाती होगी. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बूढ़ानाथ मंदिर में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. सीसीटीवी कैमरा से भी चोर, उच्चकों व चेन छिनतई करनेवाले गिरोह पर पैनी नजर रहेगी.