भागलपुर: शहर के पांच केंद्रों पर 19 अक्तूबर को दक्षता परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा सुबह 11.30 से एक बजे तक चलेगी. डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान ने बताया कि परीक्षा में लगभग 2200 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
इससे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. भागलपुर के परीक्षार्थियों के लिए इंटर स्तरीय जिला स्कूल, मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय व इंटर स्तरीय मारवाड़ी पाठशाला में परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
जबकि बांका परीक्षार्थियों के झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय व मुसलिम इंटर लेवल स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित बीआरसी से परीक्षा प्रवेश पत्र परीक्षार्थी प्राप्त कर सकते हैं.