31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 70 शिक्षकों ने दिया इस्तीफा

भागलपुर : जिले के 70 नियोजित शिक्षकों ने फर्जी डिग्री मामले में अपना इस्तीफा शिक्षा विभाग को सौंप दिया है. इसमें ज्यादातर नियोजित शिक्षकों में प्राथमिक स्तर के है. दो से चार की संख्या में माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक स्तर पर एक से दो नियोजित शिक्षक शामिल है. गुरुवार को स्थापना के डीपीओ ने राज्य […]

भागलपुर : जिले के 70 नियोजित शिक्षकों ने फर्जी डिग्री मामले में अपना इस्तीफा शिक्षा विभाग को सौंप दिया है. इसमें ज्यादातर नियोजित शिक्षकों में प्राथमिक स्तर के है. दो से चार की संख्या में माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक स्तर पर एक से दो नियोजित शिक्षक शामिल है. गुरुवार को स्थापना के डीपीओ ने राज्य परियोजना निदेशक को शिक्षकों के इस्तीफा की रिपोर्ट भेजी है. मुख्यालय को पहले ही 63 नियोजित शिक्षकों का इस्तीफा भेजा जा चुका है.
गुरुवार को सात और नियोजित शिक्षकों ने अपना इस्तीफा स्थापना को सौंप दिया. इसमें छह प्राथमिक स्तर के और एक माध्यमिक स्तर के शिक्षक शामिल हैं.
हाइकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने यह निर्देश जारी किया था कि फर्जी डिग्री के आधार पर नियोजित शिक्षक जुलाई तक अपना इस्तीफा दे दें. इस्तीफा नहीं देने वाले फर्जी डिग्री वाले नियोजित शिक्षकों की बरखास्तगी व उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. त्यागपत्र देने पर क्षमादान दे दिया जायेगा. उनके विरुद्ध कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं किया जायेगा.
वेतन की भी वसूली नहीं की जायेगी. डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार ने बताया कि जुलाई तक प्राप्त फर्जी डिग्री वाले नियोजित शिक्षकों की सूची मुख्यालय को भेजे है. अबतक जो फर्जी नियोजित शिक्षक विभाग को इस्तीफा नहीं सौंपे हैं. जांच में उनका नाम मुख्यालय के समक्ष आया है. ऐसे नियोजित शिक्षकों के खिलाफ विभाग प्राथमिकी दर्ज करायेगा व वेतन भी वसूले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें