31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसंतपुर में जमीन विवाद : गोलीबारी व बमबाजी के बाद दहशत में हैं क्षेत्र के लोग

भागलपुर : शंभू मंडल, परशुराम मंडल और अमरेंद्र बसंतपुर में अपनी जिस साझा जमीन पर बाउंड्री करा रहे हैं उस जमीन के कुछ हिस्से पर पवन यादव भी दावेदारी दिखा रहा है. पवन का कहना है कि अमरेंद्र के चचेरे भाई सुबोध और सुनील ने उसे जमीन का कुछ हिस्सा बेचा है. पवन और उसके […]

भागलपुर : शंभू मंडल, परशुराम मंडल और अमरेंद्र बसंतपुर में अपनी जिस साझा जमीन पर बाउंड्री करा रहे हैं उस जमीन के कुछ हिस्से पर पवन यादव भी दावेदारी दिखा रहा है. पवन का कहना है कि अमरेंद्र के चचेरे भाई सुबोध और सुनील ने उसे जमीन का कुछ हिस्सा बेचा है.
पवन और उसके रिश्तेदारों का कहना है कि जिस जमीन को उसने सुबोध और सुनील से खरीदा है शंभू, परशुराम और अमरेंद्र उस जमीन पर भी बाउंड्री करा रहा है. इधर अमरेंद्र का कहना है कि सुबोध और सुनील द्वारा पवन यादव को जमीन बेचे जाने की उसे कोई खबर नहीं है.
पुलिस ने शंभू, परशुराम और अमरेंद्र को जमीन के कागजात के साथ बुलाया है. पवन के परिवार वालों से भी कहा गया है कि अगर उन्होंने जमीन खरीदी है तो उसके कागजात पुलिस को दिखायें. लोदीपुर के थाना इंस्पेक्टर भाई भरत ने कहा कि जमीन का कागजात देखने के बाद ही सही और गलत का पता चल पायेगा.
पुलिस पहले बनी रही सुस्त.
परशुराम, शंभु और अमरेंद्र द्वारा अपनी साझा जमीन पर बनायी जा रही बाउंड्री के एक हिस्से को पवन यादव और उसके साथियों ने मंगलवार को ही तोड़ डाला था. पीड़ितों का कहना था कि वे थाना में एफआइआर दर्ज कराने गये थे पर पुलिस ने न तो एफआइआर दर्ज किया और न ही मामले की गंभीरता को समझते हुए कोई संज्ञान लिया. अगर मंगलवार को ही पुलिस एक्शन में आती तो गोलियां चलने और बमबाजी की घटना शायद न घटती.
15 पुलिस वाले लगे थे सुरक्षा में. मामले की गंभीरता को देखते हुए शंभू, परशुराम और अमरेंद्र के परिवार वालों की सुरक्षा में बुधवार की पूरी रात 15 पुलिस जवान तैनात रहे. शंभू और अमरेंद्र ने बताया कि जिस तरह पवन यादव और उसके साथियों ने गोलियां चलायी इससे उसके परिवार वालों को जान का खतरा बन गया है.
भागलपुर : पवन व कुख्यात गांजा यादव के गुर्गो द्वारा परशुराम मंडल की जमीन पर गोलीबारी की घटना से घर की महिलाएं काफी सहम गयी. घटना के डर से महिलाएं घर में घुस गयी, तो पवन व उसके लोगों ने घर पर बम मारा और गोली चलायी. बम के आवाज से पूरे घर की महिला काफी सहम गयी थी. रूपा भारती ने बताया कि मंगलवार की घटना के बाद से ही हमलोग काफी सहम गये थे. आज रात की घटना ने तो और डरा दिया है. हमलोगों की जमीन है और लोग गोली चला रहे हैं. कैसे रहेंगे हमलोग. हाल के दिनों में ही गांजा जेल से छूट कर आया था. आते ही उसने इस इलाके में अपनी दहशत फिर फैलाना शुरू कर दिया.
गोली-बम की आवाज से आसपास के लोग भी दहशत में. गोली और बम की आवाज से बसंतपुर गांव के आसपास के लोग भी दहशत में थे. आसपास भी लोग नहीं दिखे. जिस सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही रहती थी,गोली की आवाज से सड़क पर सन्नाटा पसर गया. जो गाड़ियां जहां चल रही थी, वहीं रूक गयी.
लोगों को डर था, कब गोली चल जाये. गोली चलने के बाद परशुराम मंडल, शंभु मंडल और अमरेंद्र कुमार व उनके परिजनों को डर लग रहा था कि कहींगोली न चल जाये. यह लोग कभी इतनी गोली चलने की आवाज नहीं सुनी थी.
जिंदा बम को पानी के बालटी में रखा. घटना स्थल से पुलिस ने दो जिंदा बम बरामद किया.
बम को लोदीपुर थाना प्रभारी भाई भरत ने पानी भरे बालटी में रखा. बम को छूने से पुलिस वाले भी डर रहे थे. कोई बम के पास नहीं जाना चाह रहा था. घर की दीवार पर पांच से अधिक गोली के निशान थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें