Advertisement
मिसाइल मैन को आखिरी सलाम
हर आंख नम : शिक्षण संस्थानों से लेकर राजनीतिक संगठनों तक सभी ने जताया शोक पूर्व राष्ट्रपति व महान वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम के निधन से भागलपुर शोकाकुल रहा. सुबह से ही हवा में उदासी तैर रही थी. किसी अपने के खो जाने के अहसास सा. लोगों ने जगह-जगह शोकसभा कर पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि […]
हर आंख नम : शिक्षण संस्थानों से लेकर राजनीतिक संगठनों तक सभी ने जताया शोक
पूर्व राष्ट्रपति व महान वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम के निधन से भागलपुर शोकाकुल रहा. सुबह से ही हवा में उदासी तैर रही थी. किसी अपने के खो जाने के अहसास सा. लोगों ने जगह-जगह शोकसभा कर पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि अर्पित की. शिक्षण संस्थाओं में छात्रों ने कैंडिल जला कर व मौन रख कर मिसाइल मैन को श्रद्धांजलि दी. विभिन्न राजनीतिक दल व सामाजिक संगठनों ने भी शोकसभा का आयोजन किया. विजय जुलूस जैसे कार्यक्रम को शोकसभा में तब्दील कर दिया गया.
भागलपुर : भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम व पूर्व कुलाधिपति डॉ आरएस गवई के निधन से भागलपुर में हर तरफ शोक है. सरकारी व निजी संस्थान बंद कर लिये गये. कलाम का निधन सोमवार रात हुआ था. इस कारण सूचना के अभाव में कई संस्थान खुलने के बाद बंद किये गये. कई कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये.
टीएमबीयू व कॉलेज खुलते ही बंद
: टीएमबीयू व कॉलेज खुलने के तुरंत बाद बंद कर दिये गये. कॉलेज में छात्र, शिक्षक व कर्मचारी पहुंचे थे, लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से नोटिस जारी कर दिये जाने के बाद सभी अपने घर चले गये.
अल सुबह मिल गया स्कूल से मैसेज : माउंट असिसि स्कूल व सेंट जोसेफ स्कूल से अभिभावकों को अल सुबह स्कूल बंद होने का एसएमएस भेज दिया गया. इससे अभिभावकों को परेशान नहीं होना पड़ा. नवयुग विद्यालय व आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में कुछ ही बच्चे पहुंचे. शोकसभा कर बच्चों को छुट्टी दे दी गयी.
कलाम व गवई के निधन पर शोकसभा
पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम व पूर्व कुलाधिपति डॉ आरएस गवई के निधन पर टीएमबीयू के आंबेडकर विचार एवं समाज कार्य विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ विलक्षण रविदास की अध्यक्षता में शोकसभा हुई.
भुस्टा की बैठक स्थगित कर शोकसभा की गयी. महासचिव डॉ शंभु प्रसाद सिंह व भुस्टा के सभी सदस्यों ने शोक व्यक्त किया. पीजी आइआरपीएम विभाग में प्रो केके सिंह की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में विभागाध्यक्ष प्रो प्रियव्रत नारायण यादव व अन्य शिक्षकों ने शोक जताया.
इंडियन स्काउट और गाइड फेलोशिप कार्यालय में उपाध्यक्ष गौरी शंकर यादव की अध्यक्षता में शोकसभा हुई. मौजी लाल झा इंटरमीडिएट कॉलेज में प्राचार्य प्रो संजय कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई सभा में श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. आवास बोर्ड बरारी निवासी डॉ लंबोदर ठाकुर ने भी पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर शोक जताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement