31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों में लगेगा नया होल्डिंग प्लेट

भागलपुर: नगर निगम होल्डिंग टैक्स की चोरी रोकने की योजना बनायी है, जो पूरी तरह से तैयार है. निगम सभी घरों में होल्डिंग नंबर का प्लेट लगायेगा. यह काम हैदराबाद की कंपनी को दिया गया है. कंपनी ने निगम के सभी वाडरे का सेटेलाइट सर्वे कर अब प्रत्येक वार्ड के हर घर का सर्वे कर […]

भागलपुर: नगर निगम होल्डिंग टैक्स की चोरी रोकने की योजना बनायी है, जो पूरी तरह से तैयार है. निगम सभी घरों में होल्डिंग नंबर का प्लेट लगायेगा. यह काम हैदराबाद की कंपनी को दिया गया है. कंपनी ने निगम के सभी वाडरे का सेटेलाइट सर्वे कर अब प्रत्येक वार्ड के हर घर का सर्वे कर रही है. सर्वे का आधा काम पूरा हो गया है.

जुलाई से वार्ड 19 से होल्डिंग नंबर का प्लेट लगाने का काम शुरू हो जायेगा. वर्तमान में निगम क्षेत्र में कुल 72 हजार होल्डिंग धारक हैं. निगम को इसे बढ़ कर एक लाख होने की उम्मीद है. होल्डिंग नंबर लगाने के साथ इस नंबर को निगम अब कंप्यूटर में फीड करेगा. अभी तक नंबर व घर का नाम ही रजिस्टर में रहता था.

राजस्व बढ़ाने के लिए निगम की पहल : अभी तक होल्डिंग नंबर पर ही टैक्स की वसूली तहसीलदार करते थे, जिससे राजस्व में अधिक बढ़ोतरी नहीं हो रही थी. राजस्व बढ़ाने के लिए निगम ने सर्वे का काम हैदराबाद की कंपनी को सौंपा है.

कंपनी सभी वार्ड का पहले सेटेलाइट सर्वे कर अब डोर-टू डोर सर्वे कर रही है. निगम के पास सर्वे के पहले होल्डिंग की संख्या लगभग 62 हजार थी, जो बढ़ कर 72 हजार के लगभग हुई है. निगम को अब इसमें 30 हजार और वृद्धि का अनुमान है. जहां परती जमीन थी, वहां बन गया मकान : निगम ने कई साल पहले, जो सर्वे किया था. उस समय जहां मकान नहीं था, अब वहां मकान बन गया है. बहुत से लोगों ने एक मंजिल की जगह दो मंजिल मकान बना लिये, लेकिन अभी तक एक मंजिल मकान का ही टैक्स दे रहे हैं. ऐसे सभी भवनों से निगम टैक्स वसूलने की तैयारी में है. इस दायरे में सभी प्राइवेट नर्सिग होम, लॉज को भी लाया जायेगा.

टैक्स चोरी रोकेगी यह योजना : सिंह
नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना से होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी व राजस्व की प्राप्ति होगी. अब होल्डिंग टैक्स की चोरी नहीं हो पायेगी.सभी घरों के होल्डिंग नंबर, खाता-खसरा, जमीन की चौहद्दी और भवन का फोटो कंप्यूटर में फीड होगा, ताकि हर महीने तहसीलदारों को टैक्स वसूली में कोई परेशानी नहीं हो.

होल्डिंग नंबर व घर का फोटो कंप्यूटर में होगा फीड
निगम इस बार नये होल्डिंग नंबर के साथ होल्डिंग धारकों के घरों का फोटो भी कंप्यूटर में फीड करेगा. अब निगम के तहसीलदार को भी वार्ड के घरों के होल्डिंग नंबर खोजने में दिक्कत नहीं होगी. वह कंप्यूटर के आधार पर टैक्स लायेंगे. इस नयी योजना से टैक्स की चोरी रूक जायेगी. आने वाले कुछ साल बाद इसी आधार पर निगम फिर से वार्ड के सभी घरों का सर्वे करायेगा, ताकि कही फिर से होल्डिंग धारक ने नया कंस्ट्रक्शन तो नहीं कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें