-एनएसयूआइ ने किया राजीव गांधी मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजनफोटो : वरीय संवाददाता, भागलपुरएनएसयूआइ की ओर से मंगलवार को एक होटल में राजीव गांधी मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मैट्रिक व इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 200 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इनमें प्रथम पुरस्कार आत्मज कुमार, द्वितीय पुरस्कार जयकृष्ण तांती व तृतीय पुरस्कार उन्नति कुमारी को प्रदान किया गया. मुख्य अतिथि प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि छात्र ही देश के भविष्य हैं. इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को मुकाम हासिल करने में प्रोत्साहित करेगा. छात्रों को खूब पढ़ाई करने के साथ-साथ स्वच्छ राजनीति में भी अंशदान करना चाहिए. टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा ने कहा कि 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण करनेवाले छात्र उच्च शिक्षा हासिल करने के द्वार पर खड़े हैं. आज रास्ता भटक गये, तो फिर सही दिशा मिलना मुश्किल हो जायेगा. शिक्षाविद राजीव कांत मिश्रा ने कहा कि इस उम्र में बच्चे स्वच्छंद होते हैं. अभी जो सुझाव मिलेगा, वे उसी रास्ते पर चल पड़ेंगे. ऐसे में उन्हें बेहतर सलाह मिलनी चाहिए. बच्चे कहां शिक्षा ग्रहण करे, यह महत्वपूर्ण है. डॉ संध्या कुमारी ने कहा कि छात्र-छात्राएं ही हमारे समाज के निर्माण में अगुआ होंगे. जिलाध्यक्ष प्रशांत बनर्जी ने समारोह की अध्यक्षता की. प्रदेश सचिव प्रियंका आनंद भगत ने स्वागत भाषण दिया. जिला महासचिव सुमित कुमार ने मंच संचालन किया. धन्यवाद ज्ञापन आर्यन कुमार ने किया. इस मौके पर आनंद यादव, सुमित कुमार, नीतीश आनंद, मुकेश चौधरी, संजय राणा, मोनालिसा, रामविनोद सिंह, राज आनंद, पंकज सिंह, उजाला आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
200 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
-एनएसयूआइ ने किया राजीव गांधी मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजनफोटो : वरीय संवाददाता, भागलपुरएनएसयूआइ की ओर से मंगलवार को एक होटल में राजीव गांधी मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मैट्रिक व इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 200 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इनमें प्रथम पुरस्कार आत्मज कुमार, द्वितीय पुरस्कार जयकृष्ण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement