फोटोकहलगांव. शंकर साह विक्रमशिला महाविद्यालय, कहलगांव के मनोविज्ञान विभाग की प्रयोगशाला की छत जर्जर हो चुकी है. विभाग के प्रयोगशाला कक्ष की छत व दीवार से प्लास्टर झड़ रहा है. छत से कभी-कभी बड़े टुकड़े भी टूट कर गिर रहे हैं. मंगलवार को कक्षा के दौरान विभागाध्यक्ष की उपस्थिति में आदेशपाल बीकू कुमार की छत पर प्लास्टर का टुकड़ा गिर गया. इससे उसे हल्की चोट आयी. हर रोज यहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा कलस करने आते हैं. भवन जर्जर रहने से वे डरे सहमे पढ़ाई करते हैं. हमेशा दुर्घटना की आशंका लगी रहती है. विभागाध्यक्ष डॉ संगीता झा ने प्रभारी प्राचार्य को इसकी जानकारी दी है. गंगा के जल स्तर में वृद्धिकहलगांव. कहलगांव गंगा के जल स्तर में वृद्धि हो रही है. केंद्रीय जल नियंत्रण विभाग के डाटा ऑपरेटर छोटे लाल सोरेन ने बताया कि गंगा का जल 29.040 है. प्रति घंटा 2 सेंटीमीटर बढ़त हो रहा है. गंगा का सामान्य जलस्तर 30.01 और खतरे का निशान 31.09 है. भैना पुल के डायवर्सन पर बह रहा चार फीट पानी कहलगांव. गंगा का जलस्तर बढ़ने से भैना पुल के डायवर्सन पर तीन-चार फीट पानी बह रहा है. इधर राजद महासचिव अमरेंद्र चौधरी ने कहा कि एनएच द्वारा डायवर्सन निर्माण में सिर्फ खानापूरी की गयी. इसे नाली का पानी निकलने योग्य ही बनाया गया था. इसके लिए आवंटित राशि की अधिकारियों व ठेकेदारों ने बंदरबांट कर ली. इसलिए 56 लाख की लागत का डायवर्सन छह माह भी नहीं चल पाया.
BREAKING NEWS
एसएसवी कॉलेज की छत जर्जर
फोटोकहलगांव. शंकर साह विक्रमशिला महाविद्यालय, कहलगांव के मनोविज्ञान विभाग की प्रयोगशाला की छत जर्जर हो चुकी है. विभाग के प्रयोगशाला कक्ष की छत व दीवार से प्लास्टर झड़ रहा है. छत से कभी-कभी बड़े टुकड़े भी टूट कर गिर रहे हैं. मंगलवार को कक्षा के दौरान विभागाध्यक्ष की उपस्थिति में आदेशपाल बीकू कुमार की छत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement