अपराधियों ने उसके बाइक की चाबी भी ले ली और पिस्तौल के बट से मार कर सोनू का सिर फोड़ दिया. घटना की जानकारी तातारपुर थाने को दी गयी, तो मौके पर पुलिस पहुंची और राजकुमार सिंह नाम के अपराधी के घर से मोबाइल बरामद किया, वहीं राजकुमार को भी गिरफ्तार कर ली. सोनू ने बताया कि दुकान बंद करने के पहले दुकान से 4400 रुपये निकाल घर जा रहे थे.
दुकान से 20 कदम की दूरी पर रामसर के पास अपराधियों ने मारपीट करनी शुरू कर दी. पॉकेट से मोबाइल फोन और पैसे भी ले लिया. हल्ला नहीं करने का दबाव दे कहने लगे कि हल्ला करोगे तो जान से मार देंगे. पैसा छीनने के बाद अपराधी वहां से भाग गये.
अपराधी राजकुमार का कहना है कि वह बुधिया धर्मशाला के पास स्थित सिल्क इंपोरियम में काम करता है. उसने मोबाइल नहीं छीना है. उसके दोस्त अंकित ने छीन कर मोबाइल मुङो रखने दिया था. पुलिस आयी और मेरे घर से मोबाइल बरामद किया और हमें भी पकड़ कर थाना ले आयी. उसने बताया कि अंकित समेत कई लड़के वहां पर छिनतई का काम करते हैं. उसके पास से गांजा काटने वाला कटर भी बरामद हुआ है. देर रात 12 बजे थाने में सोनू व बमबम ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना की जानकारी के बाद छात्र नेता सोमू राज समेत अन्य दर्जनों छात्रों की थाने में भीड़ लगी हुई थी.