31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विप चुनाव में गंठबंधन से हुई राजनीतिक भूल : चौबे

भागलपुर: बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने भागलपुर में विधान परिषद के उम्मीदवार दीपक वर्मा की हार को राजग गंठबंधन की राजनीतिक भूल बताया है. उन्होंने कहा कि अगर यहां भाजपा का यहां उम्मीदवार होता, तो जीत सुनिश्चित थी. वे रविवार को नवयुग विद्यालय रोड स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. […]

भागलपुर: बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने भागलपुर में विधान परिषद के उम्मीदवार दीपक वर्मा की हार को राजग गंठबंधन की राजनीतिक भूल बताया है. उन्होंने कहा कि अगर यहां भाजपा का यहां उम्मीदवार होता, तो जीत सुनिश्चित थी.

वे रविवार को नवयुग विद्यालय रोड स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमने रालोसपा उम्मीदवार दीपक वर्मा को समझाया था कि आप भाजपा में रह कर ही अपनी दावेदारी पेश करें. भाजपा से उनका नाम भी हमने चुनाव समिति को भेजा था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इस चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार नहीं होना और प्रबंधन की कमी भी हार की महत्वपूर्ण वजह बनी. उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि इस बार विधानसभा चुनाव में पार्टी स्थानीय व योग्य कार्यकर्ता को ही टिकट देगी. किसी बाहरी व्यक्ति को टिकट नहीं मिलेगा.

उन्होंने कहा कि पिछले दो चुनाव में यहां भाजपा की हार से कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है, लेकिन इस बार भागलपुर की सीट को जीतना है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भागलपुर की सभी सीट पर भाजपा अकेले जीत सकती है, लेकिन गंठबंधन को भी इसमें शामिल किया जायेगा. चुनाव की घोषणा से पहले पूरे बिहार में एनडीए एक लाख स्थानों पर सभा करेगी. इसकी शुरुआत 29 जुलाई से होगी. मौके पर अजिर्त चौबे, रामनाथ पासवान, योगेंद्र मंडल, सज्जन अवस्थी, अल्तमस बिहारी, सुरेंद्र पाठक, देव कुमार पांडेय आदि मौजूद थे.

महादलित सीएम को हटाया अब दुष्कर्म पीड़िता पर दबाव :सांसद ने बताया कि सासाराम में महादलित परिवार के दो बहनों के साथ दुष्कर्म मामले में एक तरफ प्रशासन पीड़िता को 90-90 हजार रुपये का चेक देती है. दूसरी ओर कहती है कि उसके साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है. पहले तो नीतीश ने महादलित सीएम जीतन राम मांझी को हटाया, अब दुष्कर्म पीड़ित बच्ची के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं. ऐसे सीएम से हम अविलंब इस्तीफे की मांग करते हैं.

बिहार को मिलेगा विशेष पैकेज :उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को विशेष पैकेज देने की घोषणा करेंगे. श्रवणी मेला को देखते हुए अजगैवीनाथ से बाबाधाम तक कांवरिया पथ को भी एक पैकेज दिया जायेगा. इसके अलावा विक्रमशिला विश्वविद्यालय पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. कागज पर श्रवणी मेला की तैयारी:

श्री चौबे ने बताया कि सुलतानगंज में श्रवणी मेला की तैयारी सिर्फ कागजी है. वहां न तो गंगा घाट दुरुस्त किया गया है, न महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था है. इस मामले में सरकार के संयुक्त सचिव से बात कर 22 जुलाई को बैठक रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें