35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…भैना पुल जोड़… पेज 3

बाजार में खाद्य पदार्थ में वृद्धि, गैस के दाम में बढ़ोतरी पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शाहबाज आलम मुन्ना ने कहा कि डायवर्सन ध्वस्त होने के उपरांत, जल्द से जल्द नयी पुल का निर्माण होना चाहिए. वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर भैना पुल पर की डिवाइडर लगा, बच के परिचालन चलाया जाय, जिससे की खाद्य पदार्थ, […]

बाजार में खाद्य पदार्थ में वृद्धि, गैस के दाम में बढ़ोतरी पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शाहबाज आलम मुन्ना ने कहा कि डायवर्सन ध्वस्त होने के उपरांत, जल्द से जल्द नयी पुल का निर्माण होना चाहिए. वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर भैना पुल पर की डिवाइडर लगा, बच के परिचालन चलाया जाय, जिससे की खाद्य पदार्थ, गैस, पेट्रोल सहित आम चीजों का दाम नियंत्रण में रहे.जदयू प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण दास ने कहा कि खाद्य पदार्थ, गैस, पेट्रोल का परिचालन को बैरियर खोल आवागमन होना चाहिए. छर्री के ट्रकों को परिचालन पर रोक लगा भैना पुल पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती होनी चाहिए.राजद के नगर अध्यक्ष मो रिजवान ने कहा कि भैना पुल कहलगांव का भागलपुर मुख्यालय को जोड़ने का एकमात्र रास्ता है. पुल की स्थिति दयनीय है. पुल का पुन: लोड जांच कर परिचालन हो. पुल क्षतिग्रस्त होने पर कहलगांव टापू में तब्दील हो जायेगा. बाजार में हो रहे दामों में वृद्धि में प्रशासन द्वारा नियंत्रण हो, मजदूरों के ट्रांसपोर्टिंग में दाम गैस इत्यादि 2 रुपया बढ़े, 10 रुपये नहीं.भैना पुल के वैकल्पिक व्यवस्था पर स्थानीय विधायक श्री सदानंद सिंह से संपर्क करने पर कहा कि इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से मिला था. मुख्यमंत्री द्वारा विभागीय मंत्री को वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. बैरियर खोलने से इंकार किया. भैना पुल क्षतिग्रस्त होने पर आम आदमी और संकट में घिर जायेगा. व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी से बात रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें