कहलगांव. भैना पुल का डायवर्सन बरसाती पानी के बहाव में कटने के साथ रविवार को गंगा का जल स्तर बढ़ने से गंगा का पानी डायवर्सन पर चढ़ गया. एनएच द्वारा डायवर्सन मरम्मति की बची-खुची आस भी समाप्त हो गयी. गंगा का जलस्तर प्रात: 9 बजे से तीन घंटा में 1 सेमी की बढ़त हो रही है. गंगा का जलस्तर 28.460 मीटर है. यह जानकारी केंद्रीय जल नियंत्रण विभाग के डाटा ऑपरेटर छोटेलाल सोरेन ने बताया.ट्रैक्टर से भैना पुल से हो रहा ओवरलोड छर्री का परिचालन भैना पुल के डायवर्सन ध्वस्त होने के साथ ही स्थानीय छर्री व्यवसायियों द्वारा पकरतल्ला गांव त्रिमुहान गांव तक दर्जनों जगहों पर ट्रक द्वारा छर्री डंप कर ट्रैक्टर पर ओवरलोड कर पुल के दूसरे ओर परिचालन किया जा रहा है. एनएच-80 के एक किनारे में लगी सैकड़ों ट्रक खड़ा रहने के वजह से अंधाधुंध तेज गति से ट्रैक्टर के परिचालन से आम राहगीर सहित दोपहिया चालक को हो रही है परेशानी, रह-रहकर लगती है जाम.भैना पुल पर ओवरलोड ट्रैक्टर से गिर रहे हैं मेटल छर्री, भैना पुल पर ट्रैक्टर द्वारा फट्टा लगाकर ओवरलोड परिचालन हो रहा है. टेलर से भैना पुल पर छर्री मेटल गिर रहे हैं. पुल को ज्वाइंट में घुस रहे हैं. ज्वाइंट के भरने व जाम होने से भैना स्क्रू पाइल पुल के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो रहा है. साथ ही दोपहिया वाहन व राहगीरों को गिरे मेटल, छर्री से आवागमन में हो रही है कठिनाई.
BREAKING NEWS
भैना पुल के डायवर्सन के मरम्मति की आस खत्म, डायवर्सन पर चढ़ा गंगा का पानी
कहलगांव. भैना पुल का डायवर्सन बरसाती पानी के बहाव में कटने के साथ रविवार को गंगा का जल स्तर बढ़ने से गंगा का पानी डायवर्सन पर चढ़ गया. एनएच द्वारा डायवर्सन मरम्मति की बची-खुची आस भी समाप्त हो गयी. गंगा का जलस्तर प्रात: 9 बजे से तीन घंटा में 1 सेमी की बढ़त हो रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement