संवाददाता,भागलपुर अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले सत्र 2016-17 से सीबीएससी बोर्ड भी आइसीएसइ बोर्ड की तर्ज पर अपने विद्यार्थियों के लिए उत्तर पुस्तिकाओं में तसवीर लगाना अनिवार्य कर सकता है. आइसीएसइ बोर्ड ने इस सत्र 2016 में पहल करते हुए उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षार्थियों की तसवीर लगाने की प्रक्रिया शुरू की है. गौरतलब है कि आइसीएसइ बोर्ड में पहले से ही प्रवेश पत्र और अंक पत्र में परीक्षार्थियों की फोटो की अनिवार्यता लागू कर दी है. आइसीएसइ बोर्ड की ओर से इस संदर्भ में सभी स्कूलों को निर्देश दिया जा रहा है. वर्ष 2016 सत्र की परीक्षा में इसे लागू किया जायेगा. 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में इसे शुरू किया जायेगा. प्रयोग सफल रहा, तो स्कूल स्तर की परीक्षा में भी शुरू किया जायेगा. क्या-क्या होंगे फायदे मौजूद व्यवस्था में किसी भी बोर्ड में उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षार्थियों के फोटो नहीं लगाये जाते हैं. आइसीएसइ बोर्ड ने जो उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षार्थियों के फोटो लगाने की पहल की है, उससे सबसे ज्यादा फायदा यह होगा कि परीक्षार्थी के उत्तर पुस्तिका को ढूंढ़ना काफी आसान हो जायेगा. उत्तर पुस्तिकाओं को अदला-बदली करना मुश्किल हो जायेगा. स्टूडेंट्स की आंसर कॉपी इधर-उधर नहीं होगी, जरूरत पड़ी तो पुनर्मूल्यांकन के वक्त उत्तरपुस्तिका ढूंढ़ने में भी काफी आसानी होगी.
BREAKING NEWS
नयी पहल, अब आंसर सीट पर होगी परीक्षार्थियों की तस्वीर
संवाददाता,भागलपुर अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले सत्र 2016-17 से सीबीएससी बोर्ड भी आइसीएसइ बोर्ड की तर्ज पर अपने विद्यार्थियों के लिए उत्तर पुस्तिकाओं में तसवीर लगाना अनिवार्य कर सकता है. आइसीएसइ बोर्ड ने इस सत्र 2016 में पहल करते हुए उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षार्थियों की तसवीर लगाने की प्रक्रिया शुरू की है. गौरतलब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement