तसवीर पारा मेडिकल हॉस्टल का- जेएलएनएमसीएच के पारा मेडिकल के छह छात्र क्लास से वंचित- छात्रों ने कॉलेज के लिपिक पर क्लास करने की अनुमति नहीं देने का लगाया आरोप, प्राचार्य ने कहा सोमवार को क रेंगे बात वरीय संवाददाता, भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के तहत चलने वाले पारा मेडिकल के छह छात्र क्लास से वंचित हैं. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज के दो लिपिकों के बीच हमलोगों की फाइल दौड़ रही है. पूछने पर दोनों लिपिक एक दूसरे के पास फाइल होने की बात कह कर टाल देते हैं. ऐसे में जूनियर क्लास कर रहे हैं और हमलोग बैठे हैं. 2013-15 बैच के छात्रों ने शुक्रवार को बताया कि उनलोगों को क्लास की अनुमति नहीं दी गयी है. जबकि वर्ष 2014-16 बैच के छात्रों को क्लास करने की अनुमति दी गयी है. इस संबंध में एक सप्ताह पूर्व कॉलेज के लिपिक कुमोद कुमार ने बताया था कि फाइल हमारे पास नहीं है. वह रवि कुमार के पास है, वहीं जाओ. जब पिछले शनिवार को लिपिक रवि कुमार से मिले तो उन्होंने शुक्रवार को बुलाया. आज जब शुक्रवार को गये, तो कहा कि हमने तुम लोगों को नहीं बुलाया है. मैं अभी एमबीबीएस के छात्रों का नामांकन लेने में व्यस्त हूं. तुम्हारी फाइल मेरे पास नहीं है. छात्रों का कहना है कि जब हमलोगों को क्लास नहीं करने दिया जायेगा तो, कैसे सीखेंगे. इस संबंध में प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह का कहना है कि हमारे पास ऐसी सूचना नहीं है. शनिवार को कॉलेज बंद ही है. सोमवार को इस बारे में पता करेंगे.
BREAKING NEWS
दो लिपिकों के बीच दौड़ रही फाइल, क्लास से वंचित छात्र
तसवीर पारा मेडिकल हॉस्टल का- जेएलएनएमसीएच के पारा मेडिकल के छह छात्र क्लास से वंचित- छात्रों ने कॉलेज के लिपिक पर क्लास करने की अनुमति नहीं देने का लगाया आरोप, प्राचार्य ने कहा सोमवार को क रेंगे बात वरीय संवाददाता, भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के तहत चलने वाले पारा मेडिकल के छह छात्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement