28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्ला सावन आज से शुरू

प्रतिनिधि, सुलतानगंज वैसे तो श्रावणी मेला शुरू होने में अभी लगभग पखवारे भर का समय है, लेकिन इससे पहले शुक्रवार से बांग्ला सावन शुरू हो रहा है. इसमें पश्चिम बंगाल के अलावा नेपाल, भूटान राज्य के कांवरियों का आगमन आज से शुरू हो जायेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार सावन की शुरुआत एक अगस्त से होगी, […]

प्रतिनिधि, सुलतानगंज वैसे तो श्रावणी मेला शुरू होने में अभी लगभग पखवारे भर का समय है, लेकिन इससे पहले शुक्रवार से बांग्ला सावन शुरू हो रहा है. इसमें पश्चिम बंगाल के अलावा नेपाल, भूटान राज्य के कांवरियों का आगमन आज से शुरू हो जायेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार सावन की शुरुआत एक अगस्त से होगी, लेकिन बांग्ला पंचांग के अनुसार 17 जुलाई से ही सावन मास शुरू हो जायेगा. बांग्ला सावन में पहली सोमवारी 20 जुलाई को होगी. इस अवसर पर बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण करने के लिए कांवरियों का अजगैवीनगरी में आगमन शुरू हो गया है. कई अस्थायी दुकानें भी सज चुकी हैं. प्रशासन की ओर से कांवरियों की सुविधा के लिए अभी तैयारी नहीं हो पायी है. ऐसे में कांवरिया को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. वर्षा के कारण श्रावणी मेला की तैयारी में व्यवधान आ रहा है. मेला क्षेत्र में निर्माण व मरम्मत कार्य कराने में कठिनाई आ रही है. बिजली, पीएचइडी, सड़क निर्माण व रंग-रोगन के काम में गति नहीं आ पा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें