अभी तो किसी भी सूरत में स्टांप नहीं मिल सकता है. दो-चार दिन बाद जब माहौल शांत हो जायेगा तो, मिल जायेगा. दूसरी ओर ट्रेजरी ऑफिसर राजकिशोर का मोबाइल दिन भर बंद रहा. बताया गया कि उनका स्थानांतरण हो गया है. दूसरे अधिकारी आयेंगे तो चार्ज लिया जायेगा, तभी स्टांप की डिलिवरी हो सकती है. बता दें कि मंगलवार से ही ट्रेजरी से स्टांप नहीं दिया जा रहा है. एक वेंडर ने बताया कि दो दिनों से तो स्टांप नहीं मिल रहा है. अगर चार्ज लेने के बाद भी बहुत तेजी से काम होगा तो साइन करने में कम से कम दो दिनों का और वक्त लगेगा. ऐसे में सोमवार से पहले अब स्टांप मिलने की उम्मीद नहीं है. यही वजह है कि स्टांप की कालाबाजारी होने लगती है. इधर इस पूरे मामले पर जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव विनयानंद मिश्र व पूर्व महासचिव संजय मोदी के मोबाइल पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गयी पर बात नहीं हो पायी.
Advertisement
वेंडरों ने बंद की कालाबाजारी
भागलपुर: स्टांप की कालाबाजारी की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद बुधवार को दिन भर वेंडरों के बीच दहशत का माहौल रहा. कई वेंडर तो डर से कचहरी आये ही नहीं. इस दौरान उनकी दुकानें बंद रही. ट्रेजरी ऑफिसर ने मंगलवार को कहा था कि वेंडरों का स्टॉक रजिस्टर चेक करेंगे और औचक निरीक्षण […]
भागलपुर: स्टांप की कालाबाजारी की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद बुधवार को दिन भर वेंडरों के बीच दहशत का माहौल रहा. कई वेंडर तो डर से कचहरी आये ही नहीं. इस दौरान उनकी दुकानें बंद रही. ट्रेजरी ऑफिसर ने मंगलवार को कहा था कि वेंडरों का स्टॉक रजिस्टर चेक करेंगे और औचक निरीक्षण करेंगे. इसी डर से कई वेंडरों ने अपने रजिस्टर अपटूडेट कर लिये, तो कई ने सीधे तौर पर स्टांप की कालाबाजारी करने से मना कर दिया.
बुधवार को जब इस संवाददाता ने सौ और पचास रुपये के स्टांप खरीदना चाहा तो, किसी भी वेंडर ने नहीं स्वीकारा किया कि उनके पास सौ और पचास के स्टांप हैं. जब उनसे कहा गया कि अधिक कीमत लेकर दे दीजिए, जरूरी है तो कहा गया कि ऐसा नहीं कर सकते हैं. लगातार मीडिया में खबर आ रही है. इसलिए हमलोगों को लाइसेंस रद्द होने का डर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement