डीआरएम के आश्वासन पर मिर्चा उत्पादकों का आंदोलन टलापीरपैंती. प्रखंड के मिर्चा उत्पादक किसानों का प्रस्तावित आंदोलन डीआरएम राजेश अर्गल के आश्वासन के बाद फिलवक्त स्थगित हो गया है. पीरपैंती स्टेशन से एक जुलाई से रेल विभाग के आदेशानुसार मिर्चा ढुलाई बंद होने से स्थानीय मिर्चा व्यापारी एवं किसान मंगलवार को संगठित होकर स्टेशन प्रबंधक को माल ढुलाई शुरू करने अन्यथा आंदोलन करने की अल्टीमेटम दी थी. साथ ही डीआरएम को पत्र देकर इसकी सूचना भेजी थी. किसानों का प्रतिनिधित्व कर रहे कांग्रेसी नेता सुरेंद्र सिंह, राजद के प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव तथा प्रयाग महतो ने बताया कि बुधवार को उन लोगों ने इस संबंध में भागलपुर के एमपी बूलो मंडल से मोबाइल से बात की थी जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने स्वयं डीआरएम महोदय से बात कर किसानों की परेशानियों को देखते हुए माल ढुलाई तत्काल चालू करने की मांग की थी. डीआरएम ने प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव से भी इस संबंध में बात कर कहा कि उन्होंने माल ढुलाई में अधिक समय लगने की बात कह 10 मिनट में लदाई कार्य पूरा करने को कहा जबकि मिर्चा किसान एवं व्यापारी 15 मिनट का समय माल ढुलाई की बात कर रहे हैं. इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल को गुरुवार को मालदा में वार्ता करने के लिये बुलाया गया है. उक्त तीनों नेता वार्ता के लिये मालदा जायेंगे. बुधवार को डीआरएम के भागलपुर से डीआरएम को मालदा जाने की खबर पाकर सैकड़ों किसान अपनी समस्या बताने के लिये प्रणव कुमार के नेतृत्व में खड़े थे, लेकिन डीआएम की सैलून पीरपैंती स्टेशन पर रूकी ही नहीं. फलत: आमने-सामने वार्ता नहीं हो सकी.
BREAKING NEWS
डीआरएम के आश्वासन पर मिर्चा उत्पादकों का आंदोलन टला
डीआरएम के आश्वासन पर मिर्चा उत्पादकों का आंदोलन टलापीरपैंती. प्रखंड के मिर्चा उत्पादक किसानों का प्रस्तावित आंदोलन डीआरएम राजेश अर्गल के आश्वासन के बाद फिलवक्त स्थगित हो गया है. पीरपैंती स्टेशन से एक जुलाई से रेल विभाग के आदेशानुसार मिर्चा ढुलाई बंद होने से स्थानीय मिर्चा व्यापारी एवं किसान मंगलवार को संगठित होकर स्टेशन प्रबंधक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement