31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा के जल स्तर में वृद्धि

कहलगांव. गंगा के जलस्तर में पिछले तीन दिनों से वृद्धि हो रही है. केंद्रीय जल नियंत्रण आयोग के डाटा ऑपरेटर छोटे लाल सोरेन ने बताया कि गंगा का जल स्तर 27.860 मीटर है. गंगा का जल स्तर प्रति घंटा 2 सेंटीमीटर की दर से बढ़ रहा है. सामान्य जलस्तर 30.01 मीटर व खतरे का निशान […]

कहलगांव. गंगा के जलस्तर में पिछले तीन दिनों से वृद्धि हो रही है. केंद्रीय जल नियंत्रण आयोग के डाटा ऑपरेटर छोटे लाल सोरेन ने बताया कि गंगा का जल स्तर 27.860 मीटर है. गंगा का जल स्तर प्रति घंटा 2 सेंटीमीटर की दर से बढ़ रहा है. सामान्य जलस्तर 30.01 मीटर व खतरे का निशान 31.09 मी है. भैना पुल के डायवर्सन पर पानी का भारी दबाव कभी भी हो सकता है परिचालन ठप प्रतिनिधि, कहलगांवत्रिमुहान के पास एनएच 80 पर भैना पुल का डायवर्सन कभी भी ध्वस्त हो सकता है. गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण पानी डायवर्सन तक पहुंच गया है. अभी पानी डायवर्सन के ऊपरी सतह से मात्र दो फीट नीचे है. अभी जिस रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है, यदि यह जारी रहा, तो सप्ताह भर के अंदर पानी डायवर्सन के ऊपर से बहने लगेगा. इस स्थिति में परिचालन ठप हो जायेगा. पकड़तल्ला गांव के ट्रांसपोर्टर अमरेंद्र चौधरी ने कहा कि इस डायवर्सन का निर्माण एनएच द्वारा सिर्फ बरसाती पानी निकलने के लिए ही किया गया था. बरसात में गंगा के जलस्तर में वृद्धि को ध्यान में रख कर यदि इसे बनाया जाता, तो ह्यूम पाइप पर ह्यूम पाइप देकर डायवर्सन को ऊंचा बनाया जाता. अभी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे है. इसके बावजूद डायवर्सन पर पानी का दबाव बढ़ गया है. यदि जलस्तर खतरे के निशान या इससे ऊपर पहुंच गया, तो आवागमन पूरी तरह से ठप हो जायेगा. एनएच विभाग को को डायवर्सन पर मिट्टी, छर्री डाल कर ऊंचा करने का प्रयास करना चाहिए. परिचालन ठप होने से पड़ेगा प्रभाव भारी वाहनों का परिचालन बंद होने का प्रभाव जनजीवन भी पड़ेगा. खाने-पीने के सामानों की भी आमदरफ्त बंद हो जायेगी. इससे महंगाई बढ़ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें