28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिड डे मिल की सब्जी बनाने के मसाला में कीड़ा देख छात्र हुए आक्रोशित

पीरपैंती. प्रखंड के माणिकपुर मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाने के क्रम में सब्जी बनाने के लिये लाये गये मसाले में कीड़ा देख छात्र-छात्रा आक्रोशित हो गये. किचन की ओर गये राहुल, विशाल आदि छात्रों ने सब्जी बनाने के लिए रखे मसाले में कीड़ा देखा. कुछ छात्रों ने इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक रामकृपाल मंडल को दी. […]

पीरपैंती. प्रखंड के माणिकपुर मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाने के क्रम में सब्जी बनाने के लिये लाये गये मसाले में कीड़ा देख छात्र-छात्रा आक्रोशित हो गये. किचन की ओर गये राहुल, विशाल आदि छात्रों ने सब्जी बनाने के लिए रखे मसाले में कीड़ा देखा. कुछ छात्रों ने इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक रामकृपाल मंडल को दी. तब तक जानकारी पाकर ग्रामीण व अभिभावक भी विद्यालय पहंुच गये. वे लोग रसोइया को तत्काल हटाने की मांग करने लगे. रसोइया को तत्काल हटाने का आश्वासन देने पर लोग शांत हुए. थोड़ी वर्षा होने पर ही ईशीपुर मदरसा सड़क पर चलना मुहालपीरपैंती. प्रखंड के ईशीपुर मदरसा रोड में रहने वाले तथा इस मार्ग से गुजरने वाले बरसात में नारकीय जीवन बिताने को विवश हैं. दस मिनट की वर्षा में ही इस मार्ग पर जल जमाव हो जाता है. नाला की गंदगी एवं जल निकासी का प्रबंध नहीं होने पर लोगों को जमे यानी निकासी के लिये धूप में वाष्पीकरण होने का इंतजार करना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने तीन माह से जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अरुण पुस्तक भंडार से सत्यनारायण शर्मा के घर तक बरसात पूर्व नाला निर्माण कराने की मांग पत्र प्रेषित कर की थी, लेकिन कुछ भी कार्रवाई नहीं किये जाने से लोगों में प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश है. लोगों का कहना है कि इस मार्ग में अधिकतर गरीब लोग रहते हैं जिनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं है. आवेदन पर वार्ड सदस्य बीवी सदमा प्रवीण सहित शाकिब राज, नीरज शर्मा, अंकित कुमार, मो सिद्दीक, अखलाख, अरुण गुप्ता आदि सहित सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें