कहीं मारपीट, कहीं जाम
भागलपुर : शनिवार को जिले के सबौर और गोराडीह प्रखंड में अलग-अलग मामलों को लेकर तनाव की स्थिति बनी रही. सबौर के वंशीटीकर में आपसी छींटाकशी को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे को मरने मारने पर उतारू हो गये.
स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. इस बीच स्थानीय राजद नेता दीपक सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाया-बुझाया. मामले की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी वीणा कुमारी सहित विभिन्न मामलों की पुलिस भी मौके पर पहुंची. बाद में पुलिस और राजद नेता की पहल पर दोनों पक्षों में रविवार को बैठक कर मामले का हल निकालने की सहमति बनी.
दूसरी ओर गोराडीह में चार-पांच शराबियों ने दो ऑटो चालकों को पीट दिया. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने माछीपुर-गोराडीह पथ को जाम कर दिया. इसी दौरान लोगों ने वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को पीट दिया जिसके विरोध में लोगों ने भागलपुर-गोराडीह मुख्य पथ को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम हटवाया.