प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के साथ ही भवन प्रमंडल, भागलपुर की ओर से टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. इधर, कार्यालय निर्माण के दौरान कार्य की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राशि अंसारी द्वारा की जायेगी.
दूसरी ओर राजकीय पॉलिटेक्निक के मुख्य भवन, वर्क शॉप, प्रोडक्शन भवन एवं गेस्ट हाउस के आंतरिक विद्युतीकरण का जीर्णोद्धार एवं नवीकरण सहित केबल की आपूर्ति व इसके इंस्टॉलेशन का काम किया जायेगा. इस पर 39.24 लाख रुपये की लागत आयेगी. विद्युत कार्य अंचल, पटना द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. स्वीकृत राशि का आवंटन भवन निर्माण विभाग के सचिव द्वारा विद्युत कार्य प्रमंडल, भागलपुर को प्रदान किया जायेगा. भवन निर्माण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता तारणी दास ने कहा कि डीआरडीए भवन की पहली मंजिल के ऊपर अल्पसंख्यक कार्यालय निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.