यहां से सुरक्षा बलों ने एस्कॉर्ट कर उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया. जिला प्रशासन की ओर से राज्यपाल के आगमन को लेकर सुबह सात बजे से ही हवाई अड्डा से लेकर जीरोमाईल, बहादुरपुर मोड़, रानी तालाब, फतेहपुर चौक, इंजीनियरिंग कॉलेज व बाबूपुर मोड़ तक जगह जगह मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी. बाबूपुर मोड़ पर सबौर बीडीओ व अन्य पदाधिकारी तैनात थे. प्रशासन की ओर से जीरोमाइल चौक सड़क पर मिट्टी गिट्टी भरवा कर बांस का बैरियर लगाया गया था. बाबूपुर मोड़ पर भी सड़क पर बांस बैरियर लगाया था. राज्यपाल का काफिला जैसे ही जीरोमाइल चौक पर पहुंचा, यहां पुलिस ने बैरियर पर ही वाहनों को रोक दिया.
यही स्थिति बाबूपुर मोड़ पर भी दिखी, यहां भी पुलिस ने काफिला के पहुंचते ही कहलगांव की ओर से आ रहे सभी वाहन को बैरियर के पार ही रोक दिया. लगभग डेढ़ घंटे बाद उनका काफिला कार्यक्रम स्थल से निकल कर वापस हवाई अड्डा पहुंचा. लगभग पांच बजे राज्यपाल हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गयीं.