तसवीर: आशुतोष -टाउन हॉल में डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय संवाददाता, भागलपुर सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने टाउन हॉल में रविवार को ‘साल एक शुरुआत अनेक’ विषय पर प्रदर्शनी लगायी. प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने किया. उन्होंने छात्राओं से अपने भविष्य को संवारने के प्रति जागरूक किया और केंद्र-राज्य की चल रही कल्याणकारी नीतियों का लाभ उठाने की बात कही. प्रदर्शनी में मंत्रालय से आये प्रतिनिधियों के अलावा तीन अलग-अलग स्कूल की ढ़ाई सौ के करीब छात्राएं शामिल हुई. प्रदर्शनी में छात्राओं को किताबें वितरित हुई, जिसके आधार पर स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि नारी उत्थान को लेकर कई तरह की योजनाएं चलायी जा रही है. शिक्षा की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा कर छात्राएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है. प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा एक वर्ष के दौरान शुरू हुई तमाम योजनाओं को पोस्टर-बैनर से दिखाया गया. इसमें स्वच्छ भारत, हमारी बेटियां हमारा गौरव, भविष्य की योजनाएं अमृतमय भारत, वित्तीय समावेशन व सामाजिक सुरक्षा, अष्टलक्ष्मी व उत्तर पूर्व का विकास, सशक्त भारत सुरक्षित भारत आदि के बारे में छात्राओं ने जानकारी ली. प्रदर्शनी में छात्राओं में काफी उत्साह दिखा और वह बैनर में दी गयी तमाम जानकारी को ध्यान से पढ़ती नजर आयी. मौके पर झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय, मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय व राजकीय बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थी.
केंद्र सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों की लगी प्रदर्शनी
तसवीर: आशुतोष -टाउन हॉल में डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय संवाददाता, भागलपुर सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने टाउन हॉल में रविवार को ‘साल एक शुरुआत अनेक’ विषय पर प्रदर्शनी लगायी. प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने किया. उन्होंने छात्राओं से अपने भविष्य को संवारने के प्रति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement