27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफॉर्मर नहीं, कैरियर पर ब्रेक

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सैकड़ों शोधार्थी व आम छात्र महज एक ट्रांसफॉर्मर के चलते ‘उड़ान’ नहीं भर पा रहे हैं. विद्युत विभाग से बार-बार अनुरोध करने के बाद भी एक ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इससे केंद्रीय पुस्तकालय में साइबर लाइब्रेरी नहीं खुल रहा है. यह स्थिति तब है, जब डिजिटल इंडिया […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सैकड़ों शोधार्थी व आम छात्र महज एक ट्रांसफॉर्मर के चलते ‘उड़ान’ नहीं भर पा रहे हैं. विद्युत विभाग से बार-बार अनुरोध करने के बाद भी एक ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इससे केंद्रीय पुस्तकालय में साइबर लाइब्रेरी नहीं खुल रहा है. यह स्थिति तब है, जब डिजिटल इंडिया योजना की तरफ देश अग्रसर है.
वर्ष 2012 में विवि में यूजीसी की एनएमइआइसीटी (नेशनल मिशन फॉर एजुकेशन थ्रू इंफॉरमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी) के तहत साइबर लाइब्रेरी खोलने का काम आरंभ किया गया. इसके लिए केंद्रीय पुस्तकालय में जगह चिह्न्ति की गयी. बीएसएनएल ने ऑप्टिकल फाइबर लगा कर इंटरनेट कनेक्शन भी दे दिया, लेकिन न तो कंप्यूटर की खरीदारी हुई, न ट्रांसफॉर्मर लगा और न ही हॉल तैयार किया जा सका. इस योजना से 35 कंप्यूटर की खरीदारी होनी है. विश्वविद्यालय ने हॉल के आधुनिकीकरण के लिए प्राक्कलन तैयार कर लिया है. अभी भी हॉल व इसके आसपास की जगह उत्तर पुस्तिकाओं से भरी है. कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक को उत्तरपुस्तिका दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें