31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर जलजमाव से परेशानी

प्रतिनिधि, शाहकुंडप्रखंड के कसबा खेरही गांव में नवनिर्मित प्रधानमंत्री सड़क पर पानी जम जाने से ग्रामीण परेशान है. जलनिकासी का साधन नहीं रहने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. लोग सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहा है.महिला के साथ मारपीट, मुखिया पर प्राथमिकी शाहकुंड. शाहकुंड थाना क्षेत्र के पैरडोमिनियामाल गांव की मैना देवी के […]

प्रतिनिधि, शाहकुंडप्रखंड के कसबा खेरही गांव में नवनिर्मित प्रधानमंत्री सड़क पर पानी जम जाने से ग्रामीण परेशान है. जलनिकासी का साधन नहीं रहने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. लोग सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहा है.महिला के साथ मारपीट, मुखिया पर प्राथमिकी शाहकुंड. शाहकुंड थाना क्षेत्र के पैरडोमिनियामाल गांव की मैना देवी के साथ आपसी विवाद को लेकर की गयी मारपीट के मामले में कोर्ट के नालिशीवाद पर शाहकुंड थाना में पैरडोमिनियामाल पंचायत के मुखिया प्रदीप मंडल, प्रमोद मंडल, सुनील मंडल सहित दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह जानकारी थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने दी.शाहकुंड में जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन 13 कोशाहकुंड. शाहकुंड मुख्य बाजार के डाकबंगला परिसर में जदयू का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 13 को होगा जदयू के जिला उपाध्यक्ष राम विलाश सिंह ने बताया कि सम्मेलन में मंत्री जावेब इकबाल अंसारी, अबू कैसर, विधायक सुबोध राय सहित अन्य शामिल होगे. सम्मेलन को ले कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है.हाइब्रिड बीज वितरण का कार्य धीमाशाहकुंड. शाहकुंड प्रखंड मुख्यालय पर हाइब्रीड के अनुदानित बीज वितरण का कार्य काफी धीमा है. इस बीज में अनुदान की राशि कम रहने से बीज की खरीददारी में किसान रूचि नहीं ले रहे है. लक्ष्य के अनुरूप बीज वितरण कठिन साबित हो रहा है. बीएओ सोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें